कांग्रेस, जेडी (एस) पर बिफरे प्रधानमंत्री मोदी

Webdunia
शनिवार, 5 मई 2018 (17:26 IST)
तुमकूर (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच गुप्त समझौता हुआ है और एचडी देवेगौड़ा की पार्टी कांग्रेस का बचाव कर रही है। मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्षों से सिर्फ वोट बटोरने के लिए गरीबी हटाने की बात करती रही है जबकि असल में उसने किसानों और गरीबों की अनदेखी की।


उन्होंने कहा कि चुनावी सर्वेक्षण, राजनीतिक पंडित... हर किसी का यही कहना है कि जेडी (एस) कांग्रेस को नहीं हरा सकती। वे सरकार नहीं बना सकते। अब कर्नाटक में कोई सरकार बदल सकता है, तो वह भाजपा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कांग्रेस का बचाव कर रही है तो वह जेडी (एस) है... कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच गोपनीय समझौता हुआ है... पर्दे के पीछे से साझेदारी चल रही है...।

मोदी ने कुछ ही दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री एवं जेडी (एस) के वरिष्ठ नेता एचडी देवेगौड़ा की प्रशंसा की थी लेकिन शनिवार को उन पर निशाना साधा। मोदी ने मांग की कि कांग्रेस यह साफ करे कि उसका जेडी (एस) के साथ कोई गुप्त समझौता हुआ है या नहीं? उन्होंने कहा कि देवेगौड़ा की पार्टी के समर्थन से ही कांग्रेस बेंगलुरु में अपना महापौर बना पाई।

मोदी ने कहा कि आखिर आप यह छिपा क्यों रहे हैं? कांग्रेस को इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वह जनता से सच बोले। हालांकि मोदी ने जोर देकर कहा कि वे देवेगौड़ा का सम्मान करते हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले देवेगौड़ा ने घोषणा की थी कि अगर वे (मोदी) प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे (देवेगौड़ा) आत्महत्या कर लेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देवेगौड़ा ने उनका विरोध किया था, बावजूद इसके जब वे लोकसभा चुनावों में चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे तब उन्होंने यही कहा था कि जेडी (एस) नेता 100 साल जिएं और समाज की सेवा करें। मोदी ने बीते मंगलवार को उडुपी में एक जनसभा के दौरान देवेगौड़ा की प्रशंसा की थी और पूर्व प्रधानमंत्री का अनादर करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की थी।

लेकिन 2 दिन बाद ही बेंगलुरु में एक जनसभा में मोदी ने लोगों से कहा कि वे देवेगौड़ा की पार्टी का समर्थन कर अपना वोट बर्बाद नहीं करें, क्योंकि चुनावों में यह पार्टी बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए तीसरे नंबर पर रहने वाली है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों से देश पर शासन किया है। अधिकतर समय सिर्फ एक परिवार सत्ता में रहा जिसने गरीबों और किसानों की अनदेखी की है। वे गरीबी, गरीबी, गरीबी की माला जपते रहे लेकिन जब एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना तो उनकी बोलती बंद हो गई और अब वे गरीबी की बात नहीं करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि तुमकूर के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। केंद्र एवं राज्य की पिछली कांग्रेस सरकारों की नीतियों के चलते किसानों को नुकसान झेलना पड़ा। मोदी ने कहा कि कर्नाटक के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख