प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल विकास के लिए हो विनाश के लिए नहीं : मोदी

Webdunia
रविवार, 11 फ़रवरी 2018 (20:42 IST)
दुबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में मिसाइल और बम बनाने में हो रहे भारी निवेश पर चिंता जताते हुए प्रौद्योगिकी के गलत इस्तेमाल के प्रति दुनिया को आगाह किया और कहा कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल विनाश के लिए नहीं बल्कि विकास के लिए होना चाहिए।


उन्होंने दुनिया को साइबर जगत के दुरुपयोग के प्रति चेताया और कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि इसका इस्तेमाल अतिवादी गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने ‘वर्ल्ड गवर्नेंट समिट’ में अपने भाषण के दौरान यह टिप्पणी की।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब दुनियाभर के देश आतंकियों और हैकरों द्वारा साइबर जगत का दुरुपयोग करने की चिंताओं से जूझ रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान मोदी ने सभी के लिए समान विकास और समृद्धि सुनिश्चित करने के वास्ते प्रशासन के साथ प्रौद्योगिकी को आत्मसात करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत कृत्रिम समझ, नैनो, साइबर सुरक्षा और क्लाड कम्प्यूटिंग में नेतृत्व की भूमिका निभाने की इच्छा रखता है।

मोदी ने जब प्रशासन और प्रौद्योगिकी की बात करते हुए 5ई और 6आर की बात की तो लोगों ने जोर से तालियां बजाकर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी सोच की गति से बदल रही है। प्रौद्योगिकी वैश्विक बदलाव का बड़ा माध्यम बना गया है। इसने ‘छोटी सरकार-प्रभावी प्रशासन’ के जरिए आम आदमी को सशक्त बनाया है।

ई-गवर्नेंस में ई का मतलब प्रभावी, दक्ष, सरल, सशक्त और समानता से है। उन्होंने कहा कि 6आर का पालन करने की जरुरत है, जहां 'आर' से मतबल कम करना, पुनःप्रयोग, पुनरावृत्ति, ठीक करना, नया स्वरूप, पुर्नविनिर्माण यानी (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल, रिकवर, रिडिजाइन, एण्ड रिमैन्यु्फैक्चरिंग) से है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सभी तरह के विकास के बावजूद भी अभी तक गरीबी और कुपोषण समाप्त नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर हम मिसाइल और बम के निर्माण में धन, वक्त और संसाधन का बड़ा हिस्सा लगा रहे हैं।

हमें तकनीक का उपयोग विनाश के लिए नहीं बल्कि विकास के साधन के रूप में करना चाहिए।’ इस सभा में संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतौम भी मौजूद थे। उन्होंने कुछ लोगों द्वारा प्रौद्योगिकी का उपयोग करके साइबर जगत में अतिवाद फैलाने के प्रयासों पर भी चिंता जताई। इसके पीछे उनका इशारा जिहादियों द्वारा लोगों को भर्ती करने के लिए साइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करने की तरफ था।

‘वर्ल्ड गवर्नेंट समिट’ के छठे संस्करण में भारत अतिथि देश के रूप में शामिल हुआ है, जिसमें 140 देशों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मोदी ने कहा, 'वर्ल्ड गवर्नेंट समिट’ में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में बुलाना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि 125 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है।' प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई को दुनिया के लिए एक उदाहरण बताते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी ने एक रेगिस्तान को बदल दिया... यह चमत्कार है। उन्होंने दुबई सरकार द्वारा प्रौद्योगिकी के उपयोग की सराहना की।

मोदी ने जोर देते हुए कहा कि विकास एवं वृद्धि के बावजूद दुनिया की 9.5 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। आज कई बड़ी चुनौतियां..गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, आवास और आपदा...हमारे समाने हैं। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' हैं। उन्होंने कहा कि भारत के 125 करोड़ लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। 

 
प्रधानमंत्री मोदी ओमान पहुंचे : प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के आखिरी हिस्से में ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे। मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान ओमान के सुल्तान और अन्य प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे। मोदी दुबई से यहां पहुंचे। वह काउंसिल आफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात करेंगे।

मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ओमान को भारत का एक निकट समुद्री पड़ोसी बताया था, जिसके साथ भारत के अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं ओमान के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मुलाकात करूंगा और भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंधों के संबंध में बातचीत करूंगा।’ मोदी ने कहा था कि भारत और ओमान के बीच इसके लोगों के बीच सदियों पुराने संबंध हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

अगस्त 2025 में मिल रहे हैं लॉन्ग वीकेंड, अभी से कर लीजिए आराम या घूमने की प्लानिंग

क्यों समय से पहले बूढ़े दिखने लगे हैं जेनरेशन Z? रिसर्च में आए चौंकाने वाले कारण

डेरेक ओ ब्रायन का आरोप, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा से भाग रही है सरकार

अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, 3000 करोड़ के लोन घोटाले में एक्शन

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जंग शुरू, थाईलैंड की एयर स्ट्राइक, कंबोडिया का पलटवार

अगला लेख