नरेन्द्र मोदी चुने गए NDA के नेता, 8 को ले सकते हैं शपथ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 जून 2024 (18:51 IST)
Narendra Modi became leader of NDA: लोकसभा चुनाव 2024 में मिले बहुमत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बुधवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मोदी 7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 
 
इस अवसर पर राजग नेताओं ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए प्रस्ताव पारित किया। एनडीए के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी प्रतिबद्धता के साथ चुनाव लड़े। ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : बंगाल में दलबदलुओं को उतारने की रणनीति रही विफल, 9 में से केवल 1 को मिली जीत
 
मंत्री पद को लेकर खींचतान : इस बीच, नए मंत्रिमंडल में पदों को लेकर भी खींचतान शुरू हो गई। गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं ने मंत्री पद के लिए जुगत लगाना शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू लोकसभा अध्‍यक्ष के साथ ही 5-6 मंत्री पद चाहते हैं, वहीं नीतीश कुमार की भी 4-5 मंत्री पद की उम्मीद लगा रहे हैं। बिहार से लोजपा नेता चिराग पासवान की निगाह भी मंत्री पद पर है। ALSO READ: Abhishek Banerjee : कौन हैं TMC के सेनापति अभिषेक बनर्जी, जिन्होंने मोदी के सूरमाओं को दी मात
 
जदएस की कृषि मंत्रालय पर नजर : जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी की रुचि नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में कृषि मंत्रालय को लेकर है। कुमारस्वामी के पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जद (एस) पिछले साल राजग में शामिल हुई थी। ALSO READ: भाजपा के अयोध्या हारने की असली कहानी, अयोध्यावासियों की जुबानी
 
भाजपा और जदएस ने कर्नाटक में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीट में भाजपा को 17 और जदएस को दो सीट पर जीत मिली है। सरकार गठन से पहले जद (एस) की ‘मांग’ को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी ऐसी कोई मांग नहीं है। हमारी प्राथमिकता कर्नाटक से जुड़े मुद्दों का समाधान है, जो लंबे समय से केंद्र के समक्ष लंबित हैं। मंत्री पद की अकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजग नेतृत्व इस पर फैसला करेगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

भ्रष्टाचार को गठबंधन की मजबूरी मानते थे मनमोहन, BJP सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

EPFO के 17 लाख से ज्‍यादा सदस्यों ने उच्च पेंशन के लिए किया आवेदन

1 जनवरी से Indore में भीख दी तो खैर नहीं, दर्ज होगी FIR, कलेक्टर बोले- न बनें पाप के भागीदार

हिंसा मामले पर CM योगी ने विपक्ष पर किया पलटवार, बोले- संभल में होगा श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार

अगला लेख