मोदी के संसदीय क्षेत्र में ईवीएम की विश्वनीयता पर सवाल

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2017 (20:20 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसीयता पर सवाल उठने लगे हैं। वाराणसी के पूर्व सासंद एवं 2017 का विधान सभा चुनाव लड़ चुके प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ईवीएम पर कई सवाल उठाए। 
उन्होंने केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेताओं के इशारे पर ईवीएम में गड़बड़ी कर मतदान को प्रभिवत किया गया था। इस सिलसिले में वे जल्दी ही उच्चतम न्यायायल का दरवाजा खटखटाते हुए न्याय की गुहार लगाएंगे।
 
वाराणसी दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के प्रतिद्वंवी रहे मिश्र ने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी भाजपा के नेताओं ने मोदी के संसदीय क्षेत्र सहित समूचे उत्तरप्रदेश में अपनी भारी हार के डर से योजनाबद्ध तरीके से निजी कंपनी के प्रतिनिधियों से ईवीएम का इस्तेमाल अपने पक्ष में करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा मशीनों की देखरेख एवं सहायता कार्य करने वाली निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर भाजपा प्रत्याशी जिताए गए थे।
 
उन्होंने कहा भाजपा पर ईवीएम के जरिए भारतीय लोकतंत्र की हत्या का अरोप लगाते हुए कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले समय में अदालत से सड़क से लड़ाई लड़ेंगे।
 
मिश्र ने कहा कि मशीनों की देखरेख करने वाली निजी कंपनी के प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी अपने कंपनी के प्रति होती, न कि सरकार या देश की जनता के प्रति। यही वजह से भाजपा नेताओं ने उन्हें आसानी से प्रभावित किया।
 
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने चुनाव परिणाम के रुझान आते ही ईवीएम पर सवाल उठाते हुए गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए अदालत के अलावा सड़क तक लड़ाई लड़ने की घोषणा की थी। 
 
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अदालती लड़ाई के अलावा देशव्यापी चरणद्ध आंदोलन की शुरुआत आगामी 11 अप्रैल को काल दिवस मनाने के साथ ही हर महीने की 11 तारीख को काला दिवस मनाने की घोषणा की है। उधर, गोवा एवं पंजाब में अपेक्षा से विपरीत चुनाव परिणाम आने से आहत आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी बुधवार को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आंशका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

बिना एक भी रुपया लगाए भारत से हजारों करोड़ कमा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

Assam : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी रखें प्रदर्शन, मुख्यमंत्री हिमंत ने लोगों से की अपील

अगला लेख