मोदी की सभा से होगा विधानसभा चुनावों का शंखनाद

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (18:00 IST)
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 29 अगस्त को उदयपुर में आयोजित विशाल आमसभा को अगले वर्ष राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद के रूप में माना जा रहा है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के पदाधिकारी मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं।
 
पिछले माह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में बड़ी रैली करने के बाद भाजपा द्वारा भी इसी अंचल से मोदी की आमसभा करके आदिवासी वोटों को कांग्रेस से दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि मोदी की इस आमसभा को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम बताया जा रहा है लेकिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटाना आगामी विधानसभा चुनावों की ओर संकेत किया कर रहा है। 
 
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के पदाधिकारी मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं। मोदी के दौरे के मद्देनजर राजे ने 2 दिन पूर्व यहां सभास्थल खेलगांव का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए चेताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर पूरी सावधानी बरतें तथा तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। 
 
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि किसी भी स्तर पर ढिलाई उनके लिए परेशानी खडी कर सकती हैं। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित करने एवं भीड़ को लाने-ले जाने वाली परिवहन सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी दी गई। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

बुधनी में BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव विजयी, पार्टी का कब्जा बरकरार

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

Rajasthan: BJP ने 7 में से 5 सीटों पर हासिल की जीत, BAP के खाते में 1 सीट

UP विधानसभा उपचुनावों में BJP की जीत का श्रेय योगी ने दिया मोदी को

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

अगला लेख