मुरादाबाद में प्रधानमंत्री मोदी की रैली...

Webdunia
शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (15:02 IST)
मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुरादाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा... 

 
* देश बेइमानों को स्वीकार नहीं करेगा, देश बेइमानी को स्वीकार नहीं करेंगे।
* लोगों को सिखाइए, हाथ में नोट न होने के बाद भी खरीदी की जा सकती है। 
* ये देश सशक्त हैं, यहां का नौजवान सशक्त हैं। 
* किसानों को वंदन, तकलीफ के बाद भी बुआई में कमी नहीं आने दी। 
* नोट छापकर हम बेइमानों की मदद नहीं करना चाहते।
* वक्त बदल चुका है और मेरा देश डिजिटल इंडिया बनने के लिए तैयार। 
* खरीदों तो मोबाइल से पैसे दोगे। मोबाइल से कारोबार करोगे। 
* भविष्य में यह बिमारी फिर खड़ी न हो तो इसके लिए भी बुच बंद करना है। 
* इस देश में 40 करोड़ स्मार्टफोन है। कम से कम 40 करोड़ लोग तो नोट के चक्कर से निकल जाए। 
* इस देश के करोड़ों लोगों ने हमारे कहने पर अपने घरों के लट्टू बदल दिए। 
* हिंदुस्तानी नई चीज को स्वीकारने में देर नहीं करता। 
* दुनिया के पढ़े लिखे देश भी जब चुनाव होता है तो बेलेट पर नाम पढ़कर ठप्पा मारते हैं। यहां लोग बटन दबाकर वोट देते हैं। 
* एटीएम पर जाकर नोट निकालना जरूरी नहीं, आप मोबाइल से भी खर्चा कर सकते हैं।
* मैं आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। 
* ईमानदारी के जितने रास्ते सूझेंगे मैं देश को ईमानदारी के रास्ते पर ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। 
* आपने जो मेहनत की है, घंटों बिना खाए पिए कतार में खड़े रहे हो, पैसे नहीं है ऐसा बोर्ड देखने के बाद भी खड़े रहे हो।  
* देश ईमानदारी चाहता है, भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है। वह असहाय हो गया था।
* देश की जनता को ईमानदारी को पता चल जाता है तो देश कुछ भी सहने को तैयार हो जाता है। यह मैंने महसूस किया है। 
* आम आदमी बेईमानी से तंग आ चुका है।
* पहले मनी मनी करते थे अब मोदी मोदी करते थे 
* आपने देखा होगा अच्छे अच्छों के चेहरे से चमक चली गई।
* अगर कोई धमकी दे तो चिट्ठी लिखकर बताना।  
* आपने इन पैसों को नहीं उठाया तो मैं कोई रास्ता निकालूंगा। 
* उन कतारों को खत्म करने के लिए मैंने आखरी कतार लगाई है। 
* चीनी के लिए कतार में खड़ा रहना पड़ता था, करोसिन के लिए कतार में खड़ा रहना पड़ता था। 
* बेईमान लोग कतारों में नहीं है, वे डिब्बों में फंसे हैं।
* जिसका भी पैसा आपने बैंक में रखा है, उठाइए मत। एक भी पैसा मत उठाइए वो आपके पैर पकड़ेगा। 
* जब जनधन अकाउंट खोला था तो गरीबों को भी पता नहीं था कि कैसे काम आएगा। 
* बैंक के बाहर कतार लगाने का मादा नहीं, वे गरीबों के घर पर कतार लगाए हुए हैं। 
* कभी किसी अमीर को गरीब के पैर छुते देखा था। 
* देश की पाई-पाई पर गरीब जनता का हक। 
* नोटे छप रही थी, महंगाई बढ़ रही थी। 
* इन्होंने क्या किया, इतनी नोटे छपती थी, आपके घर कोई बंडल आया क्या?  
* गरीब मांगने वाला नहीं, देने वाला। 
* मैंने 20 करोड़ गरीबों को रुपे कार्ड दिया।
* फकीरी ने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी। 
* ये लोग मेरा क्या कर लेंगे। हम तो फकीर आदमी हैं झोला लेकर चल पड़ेंगे। 
* गरीबों को हक दिलाना क्या गुनाह है?
* क्या यह मेरे गुनाह है कि गरीबों के लिए काम कर रहा हूं। 
* मैं हैरान हूं, मेरे ही देश में कुछ लोग मुझे गुनाहगार कह रहे हैं। 
* भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला क्या गुनाहगार है।
*  मध्यप्रदेश सरकार की खुलकर तारीफ की नरेन्द्र मोदी ने। 
* घोषणा करने वाली सरकार आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन यह सरकार काम का हिसाब देने वाली सरकार है। 
* विकास करना है तो हो सकता है। पर अपनों का ही विकास करना हो तो राज्य का भला कभी नहीं हो सकता। 
* अपने लिए और अपनों के लिए करने वाली सरकार तो बहुत देखी पर आपके लिए करने वाली सरकार भाजपा की सरकार।
* मध्यप्रदेश के लोगों ने खेती के उत्पादन में पहले से दोगुना उत्पादन कर नाम रोशन कर दिया। 
* कभी मध्यप्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था। दस साल के भीतर ही यह राज्य हिंदुस्तान के विकास करने वाले राज्यों में खड़ा हो गया।  
* पहले गेंहूं पिसवाने दूसरे गांव जाना पड़ता था, अब गांव में ही चक्की चलेगी। 
* जिस गांव में बिजली गई, वहां के बच्चों की शिक्षा में बदलाव आएगा। 
* अभी तो आधे ही दिन हुए हैं यहां के 950 गांवों में बिजली का काम पुरा किया। 
* जनता ही मेरी नेता, जनता ही मेरा सबकुछ।
* घोषणा कर हिसाब देने वाली पहली सरकार। 
* मेरा हाईकमान देश के सवा सौ करोड़ देशवासी। 
* 18वीं सदी में जी रहे हैं मुरादाबाद के वासी।    
* मुरादाबाद के एक हजार गांवों में से किसी ने भी मुझे चिट्ठी नहीं लिखी, लेकिन खुद अफसरों को बुलाया और उन गांवों का पता किया जहां बिजली नहीं थी।
* मुरादाबाद के पीतल की चमक हिंदुस्तान के घरों में चमकती है। 
* विकास हमारी प्राथमिकता है। 
* विकास अगर होगा तो रोजगार भी आएगा, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और रहने को घर मिलेगा, घर में बिजली मिलेगी और घर में पानी आएगा। 
* यूपी के गरीबों का भला करना है इसलिए यहां से सांसद बना।
* देश से गरीबी हटाना है। 
* बड़े राज्यों से गरीबी हटाना जरूरी।
* 2009 के बाद यहां आया हूं।
* यहां आने से पहले झिझक रहा था। 
 
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख