मोदी ने आज नीतीश को लंच पर बुलाया, क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर होगी चर्चा?

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2017 (07:14 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को शनिवार को लंच के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री ने मॉरिशस के राष्ट्रपति के सम्मान में इस लंच का आयोजन किया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक अब कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित लंच में भाग लेंगे। 
 
इससे पहले शुक्रवार को सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं के लिए भोज का आयोजन किया था, इसमें लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी समेत 17 नेता शामिल हुए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसमें शिरकत नहीं की थी। उनकी पार्टी की तरफ से शरद यादव और केसी. त्यागी इसमें शामिल हुए थे। बताया जाता है कि यह भोज राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार और विपक्षी एकजुटता बनाए रखने को लेकर था।
 
उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ शुक्रवार सुबह ही दो दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। इनके सम्‍मान में श्रीमान राष्ट्रप्रधान मोदी ने शनिवार को भोज का आयोजन किया है। इस भोज में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी बुलाया गया है। 
 
जद (यू) और भाजपा के बीच गठबंधन की अटकलों का बाजार गर्म होता रहा है। हालांकि, नीतीश कुमार इसका बार-बार खंडन करते रहे हैं। जद (यू) ने भाजपा के साथ अपना 17 साल पुराना गठबंधन तब तोड़ लिया था जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
 
नीतीश कुमार बिहार में जद (यू)-राजद-कांग्रेस महागठबंधन सरकार के नेता हैं। मुख्यमंत्री ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोपों पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि उनकी जांच केंद्र सरकार को करानी है।  
 
दिल्ली की हालिया यात्रा के दौरान कुमार ने कथित तौर पर भाजपा नीत राजग के खिलाफ व्यापक विपक्षी एकता पर जोर दिया था। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी इस सिलसिले में मुलाकात की थी। कुमार के करीबी सूत्रों ने अक्सर उनके और भाजपा के संबंधों में बढ़ती नजदीकियों से संबंधित खबरों को खारिज किया है। (एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

चीन की तरह HMPV वायरस के भारत में आउटब्रेक होने का कितना डर, कोरोना की तरह क्या फेफड़ों के संक्रमण का खतरा?

सऊदी अरब में भीषण बाढ़: क्या पैगंबर मुहम्मद की भविष्यवाणी और जलवायु परिवर्तन का संबंध है?

LIVE: कांग्रेस का बड़ा एलान, जीवन रक्षा योजना के तहत देगी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा

जर्मनी में भारतीय सबसे अधिक कमाते हैं, आखिर क्या है इसकी वजह?

उज्‍जैन महाकालेश्‍वर की आरती में ‘भस्‍म’ होती आस्‍था, दर्शन और आरती घोटालों से भंग हो रहा भक्‍तों का मोह

अगला लेख