मोदी ने आज नीतीश को लंच पर बुलाया, क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर होगी चर्चा?

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2017 (07:14 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को शनिवार को लंच के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री ने मॉरिशस के राष्ट्रपति के सम्मान में इस लंच का आयोजन किया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक अब कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित लंच में भाग लेंगे। 
 
इससे पहले शुक्रवार को सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं के लिए भोज का आयोजन किया था, इसमें लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी समेत 17 नेता शामिल हुए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसमें शिरकत नहीं की थी। उनकी पार्टी की तरफ से शरद यादव और केसी. त्यागी इसमें शामिल हुए थे। बताया जाता है कि यह भोज राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार और विपक्षी एकजुटता बनाए रखने को लेकर था।
 
उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ शुक्रवार सुबह ही दो दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। इनके सम्‍मान में श्रीमान राष्ट्रप्रधान मोदी ने शनिवार को भोज का आयोजन किया है। इस भोज में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी बुलाया गया है। 
 
जद (यू) और भाजपा के बीच गठबंधन की अटकलों का बाजार गर्म होता रहा है। हालांकि, नीतीश कुमार इसका बार-बार खंडन करते रहे हैं। जद (यू) ने भाजपा के साथ अपना 17 साल पुराना गठबंधन तब तोड़ लिया था जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
 
नीतीश कुमार बिहार में जद (यू)-राजद-कांग्रेस महागठबंधन सरकार के नेता हैं। मुख्यमंत्री ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोपों पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि उनकी जांच केंद्र सरकार को करानी है।  
 
दिल्ली की हालिया यात्रा के दौरान कुमार ने कथित तौर पर भाजपा नीत राजग के खिलाफ व्यापक विपक्षी एकता पर जोर दिया था। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी इस सिलसिले में मुलाकात की थी। कुमार के करीबी सूत्रों ने अक्सर उनके और भाजपा के संबंधों में बढ़ती नजदीकियों से संबंधित खबरों को खारिज किया है। (एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Attack पर शिवसेना UBT का बड़ा दावा, खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम है यह हमला

Pahalgam terrorist attack : TRF के आतंकी थे पहलगाम के दरिंदे, कैसे करता है काम, कौन हैं आका, क्या है इसका मकसद, क्यों रची थी साजिश

Pahalgam Attack : आतंकी कर रहे थे गोलीबारी, 2 जोड़ों की इस तरह बची जान, सुनाई अपनी भयावह कहानी

Pahalgam Attack : आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक हुई खत्‍म, सभी दलों ने सरकार के इस कदम का किया समर्थन, सुरक्षा को लेकर उठाए ये सवाल

UP बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को, 54 लाख छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

अगला लेख