डोनाल्ड ट्रंप के बाद चीन के निशाने पर हैं नरेन्द्र मोदी-विजयवर्गीय

Webdunia
गुरुवार, 27 मई 2021 (12:21 IST)
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चीन ने पहले अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव हरवाने में मदद की, वहीं अब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के इस पड़ोसी देश के निशाने पर हैं। क्योंकि ट्रंप के बाद मोदी से ही चीन को डर है। 
 
विजयवर्गीय ने कहा कि एशियाई देशों में सिर्फ भारत इस संकट से जूझ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले चीन पर सवाल उठाते हुए भाजपा महासचिव ने कहा कि चीन किसी भी देश को आगे बढ़ने नहीं देता है और जो आगे बढ़ता है उसे कमजोर करने में जुट जाता। यह चाइना की पॉलिसी का हिस्सा है। 
 
चीन निर्मित है वायरस : एशियाई देशों में सिर्फ भारत में ही होने पर चीन पर शंका जाहिर करते हुए कहा विश्व मीडिया में अमेरिका और भारत से चीन की नाराजी संबंधी जो खबरें सामने आई हैं उससे यह कहने में संकोच नहीं कि यह दूसरी लहर चीन के मानव निर्मित वायरस का असर है।
 
उन्होंने साफ किया कि दूसरी लहर की घातकता का ऐसा अनुमान इसलिए नहीं था क्योंकि अन्य एशियाई देशों में यह लहर नहीं थी। इसे लेकर चीन पर इसलिए शंका है कि अमेरिका के वैज्ञानिक भी शंका जाहिर कर चुके हैं कि मानव निर्मित वायरस वार चीन की साजिश हो सकती है।
विजयवर्गीय ने कहा कि चीन ने पहले अमेरिका में ट्रंप को हटाने में मदद की थी। दूसरा डर उसे प्रधानमंत्री मोदी से है। क्योंकि भारत सरकार की कूटनीति के चलते असहाय हुए चीन को पहली बार भारत की जमीन से पैर पीछे खींचना पड़े हैं। मोदी जी की कूटनीतिक सफलता के चलते कई इस्लामिक देश भारत के साथ आ गए हैं इससे वह बौखलाया हुआ है।

इंदौर में कोरोना सख्ती को लेकर 20 मई को प्रशासन द्वारा जारी आदेश के विरुद्ध किए गए ट्‍वीट पर उनका कहना था कि शहर के लोगों ने परेशानी बताई थी। सरकार ने कुछ निर्णय लिया है तो सही-गलत तो बाद में ही समझ आता है। अच्छा है अब दुकानें शुरु हो गई हैं। 
 
विपक्ष को नसीहत : कमलनाथ के पास हनी ट्रैप की पेन ड्राइव होने की बात पर विजयवर्गीय ने कहा कि जब कोरोना जैसी महामारी फैली हो तब जनता के आंसू पोंछने के लिए विपक्ष को सरकार के साथ खड़े रहना चाहिए।  विपक्ष इजराइल से सीखे, संकट के समय मतभेद भुलाकर सरकार के साथ कैसे खड़े रहा जाता है।
 
ब्लैक फंगस के मरीजों को हर दिन 6 इंजेक्शन की अनिवार्यता के बदले रोज एक इंजेक्शन भी नहीं मिलने की बात पर राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि मुझसे पहले केंद्र सरकार को सारी जानकारी है। प्रधानमंत्री मोदी इस संकट को लेकर बैठक बुला चुके हैं, मुख्यमंत्रियों से जानकारी ले चुके हैं, सरकार ये जरूरी दवाइयां अन्य देशों से इंपोर्ट कर सकती है, परेशानी इसलिए नहीं आएगी क्योंकि एशियाई देशों में सिर्फ भारत ही दूसरी लहर के 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कर्नाटक में मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर्स में 4% रिजर्वेशन, क्या बोली BJP

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- इन चिंताओं को आखिर कब सुनेंगे प्रधानमंत्री

राहुल गांधी बार-बार क्यों जाते हैं वियतनाम? भाजपा ने उठाए सवाल

America में PHD कर रही छात्रा लौटी भारत, हमास का किया था समर्थन, वीजा हुआ था रद्द

पोल खुलने से तिलमिलाए अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश के राजदूत ने भारत को लेकर कह दी बड़ी बात

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: एआर रहमान की तबीयत बिगड़ी, सीने में तेज दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

महाराणा प्रताप के वशंज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, मेवाड़ के पूर्व राज परिवार से क्या था कनेक्शन?

ट्रंप के आदेश पर यमन पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, 18 लोगों की मौत

पाकिस्तान में लश्कर आतंकी अबू कताल की हत्या, रियासी हमले का था मास्टरमाइंड

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana : क्या है यूपी की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, लड़कियों को मिलते हैं 25 हजार रुपए

अगला लेख