प्रधानमंत्री ने की लोकसभा, विधानसभा चुनाव साथ कराने पर आम राय बनाने की अपील

Webdunia
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (22:29 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा और विधानसभाओं का चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से आम राय बनाने की पहल करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चुनावों के कारण भारत जैसे गरीब देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता है और सुरक्षाबलों का दायित्व भी बढ़ जाता है, इसलिए सभी को इस विषय पर विचार करना चाहिए।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रपतिजी ने हम सबसे आह्वान किया है कि लोकसभा, विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने पर विचार करने का समय आ गया है। हर किसी को थोड़ा नुकसान होगा, लेकिन राजनीतिक तराजू पर नहीं तोलें। गंभीरता से सभी को सोचना होगा।
 
मोदी ने कहा कि हर साल 4-5 चुनाव होते हैं। अध्यापकों को लगना पड़ता है। शिक्षा को नुकसान होता है। खर्च भी बढ़ रहा है। 2009 के लोकसभा चुनाव में 1100 करोड़ रुपए खर्च हुआ था जबकि 2014 में 4000 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए।
 
उन्होंने कहा कि इस गरीब देश पर कितना बोझ पड़ रहा है। दुश्मन देश हमारे खिलाफ साजिश करते रहते हैं, इसके साथ आतंकवाद, प्राकृतिक आपदाओं के कारण सुरक्षाबलों के सामने चुनौती है। इस स्थिति में भी इन बलों को चुनाव प्रबंधन में बड़े स्तर पर लगाना पड़ रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, कोई एक पार्टी ऐसा नहीं कर सकती, सरकार तो कर ही नहीं सकती। हमें मिलकर रास्ता खोजना होगा। दिव्यदृष्टा के रूप में जिम्मेदार, अनुभवी लोगों को रास्ता खोजना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के इस सुझाव को आगे बढ़ाना चाहिए। (भाषा) 

Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

मोदी का मास्टरप्लान: पाकिस्तान का 'एंडगेम' तैयार, क्या टुकड़े-टुकड़े होगा पड़ोसी मुल्क?

एमपी के गुना जिले में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 लोगों की मौत

पाकिस्तानी भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक

बीबीएमबी हरियाणा को पानी छोड़ेगा, मुख्यमंत्री मान बोले- पंजाब के अधिकारों पर डाका बर्दाश्त नहीं

NIA रिकॉर्ड करेगी तहव्वुर राणा की आवाज, लिखावट के नमूने

अगला लेख