बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल2 का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस 'इको-फ्रेंडली टर्मिनल' में बांस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है और यह 5,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इसे 'टर्मिनल इन ए ग्रीन' भी कहा जा रहा है।
टी-2 बेहतरीन वास्तुकला का एक उदाहरण है, जो अपने आप में पहला 'टर्मिनल इन ए ग्रीन' (हरियाली के बीच टर्मिनल) है। इसके अंदर व बाहर हर तरफ हरियाली है, ऐसा नजारा विश्व में किसी हवाई अड्डे पर देखने को नहीं मिलता। यहां से यात्रियों को गुजरते हुए ऐसा लगेगा कि वे किसी बगीचे से जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस नए टर्मिनल पर सलाना 2.5 करोड़ लोगों को सेवाएं मुहैया कराए जाने की उम्मीद है। इस टर्मिनल का सबसे बड़ा आकर्षण इसका 'हैंगिंग गार्डन' होगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta