मोदी के कान में क्या फुसफुसाए मुलायम!

Webdunia
रविवार, 19 मार्च 2017 (21:22 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जिन प्रमुख हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से लोगों का ध्यान खींचा उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल थे, जिन्होंने 15 साल के बाद अपनी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाया। समारोह में सपा के सुप्रीमो मुलायम और उनके बेटे उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
टीवी फोटो
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुलायमसिंह और अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दी। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव मंच पर भाजपा नेताओं से मिल-जुल रहे थे, लेकिन जब मोदी वहां पहुंचे, तब उन्होंने कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की और राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास वाली कुर्सी पर बैठ गए।
समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी खड़े हुए और उन्होंने हजारों की संख्या में जुटे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करके भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के लिए शुक्रिया अदा किया। मंच से मोदी जाने ही वाले थे कि तभी मुलायमसिंह उनकी ओर तेजी से बढ़े। मोदी ने मुस्कुराकर मुलायमसिंह से हाथ मिलाया। उसके बाद मुलायम मोदी को बेटे अखिलेश के पास ले गए। तब प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाई। इसके बाद उन्होंने मोदी का हाथ पकड़ लिया। 
 
मोदी कुछ समझ पाते इसके पूर्व ही उन्होंने कसकर हाथ पकड़कर उन्हें नीचे झुकाया। मुलायम सिंह ने इसके बाद मोदी के कान में कुछ फुसफुसाए, जिसे सुनकर मोदी खिलखिलाकर हंस पड़े। इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं चल पड़ीं। सभी लोग अपने-अपने हिसाब से कयास लगाने में जुट गए कि आखिर मुलायम ने मोदी के कान में क्या मंत्र फूंका होगा? 
 
जब उत्तर प्रदेश चुनाव हो रहे थे, तब चुनावी सभाओं में मोदी और अखिलेश ने एक-दूसरे पर तीखे बाण चलाए थे। क्या मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश के बारे में मोदी के कान में कुछ कहा या फिर उत्तर प्रदेश में आए अपार जनसमर्थन का राज पूछा? बहरहाल, यह तो मुलायम या फिर मोदी ही बता सकते हैं कि कान में क्या कुछ कहा गया, सोशल मीडिया पर इस दृश्य के चटखारे जरूर लिए जा रहे हैं। 

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश, सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए Cashless योजना को सही अर्थों में करें लागू

पाकिस्तानी सेना पर 51 जगहों पर 71 हमले, BLA ने मांगा भारत से समर्थन

Retail Inflation : महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, 6 साल के निचले स्तर पर आ गई खुदरा महंगाई, अप्रैल में रही 3.16%

असम पंचायत चुनाव में राजग की जीत को लेकर क्या बोले सीएम हिमंत विश्व शर्मा

कर्नल सोफिया पर भद्दी टिप्पणी, खरगे बोले- मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें मोदी

अगला लेख