नरेन्द्र मोदी को याद आया मणिपुर, स्थापना दिवस पर दी बधाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (23:35 IST)
Modi congratulates Manipur on its Statehood Day: जातीय हिंसा में झुलसे मणिपुर की आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को याद आ ही गई। उन्होंने मणिपुर के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भारत के विकास में मणिपुर के लोगों द्वारा निभाई गई भूमिका पर हमें अविश्वसनीय रूप से गर्व है। मणिपुर की प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में लंबे समय से जारी हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री वहां एक बार भी नहीं गए हैं। विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे की मांग कर रहा है। 
<

Greetings to the people of Manipur on their Statehood Day. We are incredibly proud of the role played by the people of Manipur towards India’s development. My best wishes for the progress of Manipur.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2025 >
मुख्‍यमंत्री ने दी बधाई : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मंगलवार को लोगों से राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर मणिपुर के गौरव और सम्मान को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। 21 जनवरी 1976 को मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल हुआ था। 
 
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि 1972 में मणिपुर ने आज ही के दिन भारतीय संघ में पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल किया जो हमारे इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर अपने इस खूबसूरत राज्य के गौरव और सम्मान को बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लेते हैं।
 
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूर्वोत्तर रा़ज्य पिछले काफी समय से जातीय हिंसा झेल रहा है। मई 2023 से ही पूर्वोत्तर राज्य में जारी जातीय हिंसा में अबतक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। मणिपुर स्थापना दिवस के अवसर पर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
 
क्या कहा कांग्रेस ने : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मणिपुर के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बधाई को एक पाखंड करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वोत्तर के इस प्रदेश को गृहमंत्री अमित शाह को 'आउटसोर्स' कर दिया है तथा अपनी जिम्मेदारी का त्याग कर दिया है। रमेश ने यह भी कहा कि यदि मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री के मन में जरा भी चिंता है तो उन्हें राज्य का दौरा करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

अगला लेख