सूरत में प्रधानमंत्री मोदी के 'मैगा रोड शो' में जनसैलाब उमड़ा

Webdunia
रविवार, 16 अप्रैल 2017 (23:58 IST)
सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की भव्य जीत के बाद आज शाम अपने गृह राज्य गुजरात के पहले दौरे पर यहां पहुंचने पर 25 हजार मोटरसाइकिलों के साथ खुली जीप में करीब 12 किमी लंबा मेगा रोड शो किया।
 
शाम लगभग पौने सात बजे यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे मोदी ने वहां से हीरानगरी के नाम से विख्यात इस शहर के सर्किट हाउस तक रोड शो किया। सड़क के दोनों ओर खड़े लाखों लोगों और ऊंची इमारतों में खड़े लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। लोगों ने अपनी हजारों मोबाइल फोन की लाइट जलाकर उनकी हौसला अफजाई भी की। करीब 45 लाख की आबादी वाला लगभग पूरा शहर इस दौरान सडक पर उतर आया था। लोगों ने मार्ग पर रंगोली भी बना दी थी। 
 
मोदी का रोड शो के दौरान काफिला डायमंड सिटी, मगदल्ला तिराहा, ओएनजीसी ब्रिज, राज पैलेस, सारंगनगर, भाविदर्शन संकुल, बीआर मॉल, लक्जुरिया, सेंट्रल मॉल, नीलमबाग पार्टी प्लॉट, बिग बाजार, इस्कॉन मॉल, कारगिल चौक, सरदार पटेल गेस्ट हाउस, एसवीएनआईटी, इच्छानाथ मंदिर, लाल बंगला, जिला पुलिस मथक, पुलिस लाइन्स और जिला सेवासदन होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। मोदी के वाहन के पीछे खुली जीप में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, प्रदेश भाजपा प्रमुख जीतू वाघाणी भी मौजूद थे। 
 
इस रोड शो के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, जिसमें 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था। भारी भीड़ और लोगों के उत्साह के कारण प्रधानमंत्री का काफिला निर्धारित एक घंटे की समय की तुलना में विलंब से (दो घंटे से भी अधिक समय में) रोड शो को पूरा कर सका। इसे शाम 7 बजकर 50 मिनट पर पूरा होना था पर यह रात नौ बज कर 20 मिनट पर समाप्त हुआ।
 
मोदी ने लगातार पूरे रास्ते में दोनो तरफ खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कई जगह भीड़ ने उन पर फूल बरसाए और कई स्थान पर उन्हें फूलों की मालाएं भी पेश की गईं। मोदी ने बाद में यहां मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
 
मोदी अठवा लाइन्स स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह यहां कतारगाम में पाटीदार समाज की ओर से संचालित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बाद में वे यहां इच्छापुर में एक हीरा कंपनी का भी उद्घाटन करेंगे। दोपहर को निकटवर्ती तापी जिले के बाजीपुरा जाएंगे, जहां 400 करोड़ की लागत से बने सुमुल डेयरी के एक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे तथा कुछ अन्य परियोजनाओं का रिमोट के जरिए उद्घाटन भी करेंगे। 
 
बाद में वे निकटवर्ती केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के मुख्यालय सिलवासा जाकर वहां उज्ज्वला योजना समेत विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के करीब 21 हजार लाभाथिर्यों के बीच संबंधित लाभ का वितरण करेंगे। वे सोमवार को  ही बोटाद भी जाएंगे जहां सौराष्ट्र के जलाशयों में नर्मदा का पानी भरने से संबंधित महत्वाकांक्षी सौनी योजना की चार में से दूसरी लिंक लाइन की चार में से दूसरी लिंक पाइप लाइन के पहले चरण का उद्घाटन और दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत कराएंगे।

इस योजना के तहत नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से हर साल ओवरफ्लो के कारण बेकार बह जाने वाले जल से सौराष्ट्र के 115 जलाशयों को भरा जाना है। इसके लिंक एक के पहले चरण का उन्होंने गत 30 अगस्त को जामनगर के एक गांव में उन्होंने उद्घाटन किया था। वे कल ही नई दिल्ली लौट जाएंगे। 
 
मोदी के दो दिवसीय दौरे के लिए सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस दौरान 10 किमी से लंबे कपड़े के बैनर पर सरकारी योजनाओं का विवरण दिया गया है। लेजर शो के जरिए भी ऐसा किया जा रहा है। मोदी की एक विशाल (करीब 22 फुट ऊंची) होर्डिंग वेसु रोड पर भी लगाई गई है, जहां लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। मोदी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, जहां उन्होंने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिरकत से पहले कल एक रोड शो किया था, से यहां विशेष विमान से पहुंचे।

हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, मेयर और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। यह कुल मिलाकर इस वर्ष उनका गुजरात का दूसरा दौरा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह कुल 11वां तथा पिछले नौ माह में यह आठवां दौरा है। इससे पहले वे मार्च में गुजरात आए थे। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल इस साल दिसंबर तक ही है इसलिए इसी साल राज्य में चुनाव भी होने हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था, तब ही यह संकल्‍प ले लिया था कि...

वन क्षेत्र और वन्य जीवों की गतिविधियों में वृद्धि प्रदेश की उपलब्धि : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

HMPV को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट, नई रिसर्च में दावा, बच्चों को अधिक खतरा

राहुल गांधी को राहत, मानहानि मामले में जमानत, सावरकर पर की थी टिप्पणी

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली, भारत रैंकिंग में 5 स्थान फिसला, पाकिस्तान का बुरा हाल

अगला लेख