Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

vishv dhyaan divas पर बोले पीएम मोदी, ध्यान को अपने जीवन का बनाएं हिस्सा

हमें फॉलो करें vishv dhyaan divas पर बोले पीएम मोदी, ध्यान को अपने जीवन का बनाएं हिस्सा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (15:08 IST)
vishv dhyaan divas: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से ध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह जीवन में शांति एवं सद्भाव लाने का एक शक्तिशाली तरीका है। मोदी ने 'विश्व ध्यान दिवस' (vishv dhyaan divas) के अवसर पर 'एक्स' पर लिखे एक 'पोस्ट' में कहा कि प्रौद्योगिकी के युग में दैनिक दिनचर्या में ध्यान को शामिल करने में ऐप और वीडियो मूल्यवान उपकरण हो सकते हैं।ALSO READ: पहले 'विश्व ध्यान दिवस' के अवसर पर गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित
 
ध्यान की परिवर्तनकारी क्षमता का अनुभव करें : उन्होंने कहा कि आज विश्व ध्यान दिवस पर मैं सभी से आह्वान करता हूं कि वे ध्यान को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और इसकी परिवर्तनकारी क्षमता का अनुभव करें। ध्यान व्यक्ति के जीवन के साथ-साथ हमारे समाज और इस ग्रह पर शांति एवं सद्भाव लाने का एक शक्तिशाली तरीका है।ALSO READ: World Meditation Day: विश्व ध्यान दिवस क्या है, जानें महत्व, इतिहास और 2024 की थीम
 
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ध्यान और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 दिसंबर के दिन को विश्व ध्यान दिवस के रूप घोषित किया था। संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार महासभा ने स्वास्थ्य और कल्याण के पूरक उपायों के रूप में योग और ध्यान के बीच संबंध को स्वीकार किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दर युक्तिकरण पर मंत्रिसमूह ने GST परिषद को रिपोर्ट सौंपना टाला