21 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचने का कार्यक्रम तय

एन. पांडेय
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (11:52 IST)
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 21 अक्टूबर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचने का कार्यक्रम तय हो गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार केदारनाथ में प्रधानमंत्री सुबह 8.30 बजे दर्शन-पूजा करके 9 बजे केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे सुबह 9.10 शंकराचार्य की समाधि का दर्शन कर 9.25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।
 
मोदी 9.45 सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। बद्रीनाथ हेलीपैड पर सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचने के बाद वे 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
 
पूजा आदि के बाद दोपहर 12.05 बजे से वे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद 12.30 बजे पीएम माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे। वहां भी पीएम 2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और उस दिन रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करने के बाद 22 अक्टूबर की सुबह 7.15 बजे होटल से कार द्वारा हेलीपैड रवाना होने के बाद 7.25 पर हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा : इसी 21 अक्टूबर, शुक्रवार को पीएम के बद्रीनाथ आगमन की तैयारी का जायजा लेने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। उसके बाद मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ एवं माणा में कार्यों की प्रगति एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएम मोदी के बद्रीनाथ आगमन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल में भी पंडाल लगा दिए गए हैं।
 
बुधवार को धामी ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव माणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीवंत ग्राम कार्यक्रम की शुरुआत करने की संभावनाओं के मद्देनजर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हालांकि जिला प्रशासन उस दिन जीवंत ग्राम कार्यक्रम की शुरुआत के लिए किसी कार्यक्रम के निर्धारण से इंकार कर रहा है।

Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

1 अप्रैल से पूरे UP में चलेगा यह विशेष अभियान, CM योगी ने दिए निर्देश

‘कैश एट जज डोर’ मामले में 17 साल बाद आया फैसला, पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस निर्मल यादव बरी

Pollution : कितनी प्रदूषित हैं नदियां, क्या मास्क पहनकर खुले में खेलेंगे बच्चे, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के जज सख्त

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना, भारत के मुकाबले चीन को क्यों तरजीह दे रहा है बांग्लादेश

Chhattisgarh : 17 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, 87 दिनों में 117 हार्डकोर Naxalites का सफाया

अगला लेख