मोदी ने कहा- यूपी में एक को परिवार दूसरे को कुर्सी, लेकिन हमें राज्य की चिंता

Webdunia
सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (14:00 IST)
महोबा। नरेंद्र मोदी सोमवार को बुंदेलखंड के महोबा पहुंचे। इतिहास में ये पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री महोबा पहुंचा है। मोदी ने कहा, 'पिछले कई सालों से यूपी में सपा-बसपा का खेल चलता रहा। उनकी तो दुनिया चलती रही लेकिन आपका कुछ नहीं हुआ। आपको सपा-बसपा के चक्कर से निकलना होगा। एक तरफ वो लोग जिनको परिवार बचाने की चिंता है। दूसरी तरफ वो लोग हैं जिनको कुर्सी पाने की चिंता है। तीसरी तरफ हम हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश बनाने की चिंता है।' 

 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की बदहाली के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। बुंदेलखंड के महोबा में एक रैली को संबोधित करते हुए सोमवार को उन्होंने कहा कि जब तक आप लोग इन दोनों पार्टियों को सत्ता से बेदखल नहीं करेंगे तब तक राज्य उत्तम प्रदेश नहीं बन सकता है।
 
प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक परिवार को सिर्फ सत्ता में आने की चिंता रहती है। ये लोग जमीन हड़पने वालों को टिकट देते हैं। बीएसपी पर भी निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि बीएसपी राज में भी जमीन पर कब्जा का खेल चलता है। उन्होंने कहा कि हम जमीन नहीं लूटने देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को सिर्फ यूपी बचाने की चिंता है।
 
नरेंद्र मोदी ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि इस बार एक तरफ वो लोग हैं जिन्हें परिवार और पार्टी बचाने की चिंता है, दूसरी ओर वो हैं जिन्हें कुर्सी हथियाने की चिंता है और तीसरी तरफ हम हैं जिन्हें यूपी बचाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने अपने-अपने शासनकाल में सिर्फ लूट-खसोट किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले विधान सभा चुनाव में तस्वीर बिल्कुल साफ है। लोकसभा चुनाव की तरह ही लोगों का रुझान बीजेपी की ओर है इसलिए यूपी में अगली सरकार बीजेपी की सरकार होगी।
 
प्रधानमंत्री मोदी महोबा में सिंचाई परियोजना की शुरुआत करने पहुंचे थे। बुंदेलखंड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसान मिट्टी से सोना पैदा कर सकते हैं। उन्होंने बुंदेलखंड को अपार प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इलाका बताया। पीएम ने कहा कि अगर नदियों को जोड़ दिया गया तो बाढ़ और सूखे की समस्या दूर हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की इस योजना पर उनकी सरकार काम कर रही है। लोकसभा चुनावों में पीएम ने प्रचार के दौरान किसानों की समस्या दूर करने का वादा किया था।

वाराणसी दौरा : मोदी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले में एक रैली को संबोधित करने के तत्काल बाद अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स (डीएलडब्ल्यू) में आयोजित एक समारोह में 51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1,500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन ‘उर्जा गंगा’ समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस पाइपलाइन परियोजना से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लाखों लोगों को लाभ होगा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, केंद्रीय राज्य मंत्री धमेर्ंद्र प्रधान, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडेय प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का 8वां वाराणसी दौरा होगा। पीएम मोदी गैस पाइपलाइन परियोजना ‘ऊर्जा गंगा’ की शुरुआत करेंगे जिसमें वाराणसी निवासियों को 2 साल के अंदर पाइप वाली कुकिंग गैस मुहैया कराने का वादा किया गया है। उसके बाद अगले 1 साल में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
 
मोदी व्यस्त इलाहाबाद-वाराणसी सेक्शन पर रेलवे पटरियों को दोहरा करने जैसी परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यहां डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स (डीएलडब्ल्यू) का विस्तार और पूरी तरह वातानुकूलित पेरिशेबल कार्गो केंद्र का शिलान्यास भी उनके कार्यक्रमों में शामिल है। वे इस पौराणिक शहर को समर्पित एक डाक टिकट का विमोचन भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री शहर के भीड़भाड़ वाले कैंट इलाके से गुजरने वाली एक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।
 
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले बीजेपी ने शहर में स्वच्छता अभियान शुरू किया। मोदी सरकार के आने के बाद से शुरू की गईं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शहरभर में पोस्टर लगाए गए हैं। हाल ही में पार्टी की उत्तरप्रदेश इकाई ने एक बयान जारी कर ‘लक्षित हमले के बाद प्रधानमंत्री की पहली वाराणसी यात्रा’का स्वागत किया था।
 
वाराणसी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। महोबा रैली विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के विभिन्न भागों में प्रस्तावित पीएम की 8 जनसभाओं में से पहली रैली हो सकती है। बीजेपी को उत्तरप्रदेश में लंबे समय बाद वापसी की उम्मीद है।
 
डीआईजी ने जारी प्रोटोकॉल के आधार पर बताया कि प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से वे 12.50 बजे महोबा पुलिस लाइन के हेलीपैड पहुंचेंगे। पीएम दोपहर 1 बजे छतरपुर रोड के पास कांशीराम कॉलोनी के सामने मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

भारत सुरक्षा के मामले में भाग्यशाली नहीं है, जानिए रक्षामंत्री राजनाथ ने क्यों कहा ऐसा

सरयू मां की गोद में बनेगा 'पंचवटी द्वीप', जहां त्रेता युग का होगा अहसास

भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर विवाद, मोदी के मंत्री प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार

राम लला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को नहीं 11 जनवरी को, जानिए क्या है वजह?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : संजय सिंह ने BJP नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

नए साल में अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, RBI गवर्नर मल्होत्रा ने जताई उम्‍मीद

Delhi Elections : दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना, जानिए कौनसे राज्य पुजारी-इमामों को कितनी देते हैं सैलरी

मनुवादी सोच के कारण दलितों और आदिवासियों के साथ हो रही बर्बरता : राहुल गांधी

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में आयुर्वेद की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता को रेखांकित किया

अगला लेख