संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के बाद संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे प्रधानमंत्री। पीएम मोदी का संघ कार्यालय पहुंचना देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
PM Modi Nagpur visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संघ मुख्यालय स्मृति भवन पहुंचकर संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। वे अटल बिहारी वाजपेयी के बाद संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे प्रधानमंत्री है।
प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचे हैं। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ थे। इससे पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया था। उस समय वह प्रधानमंत्री थे।
संघ इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का यह नागपुर दौरा बेहद खास है। मोदी ऐसे समय स्मृति मंदिर पहुंचे जब रविवार को संघ का प्रतिपदा कार्यक्रम है जो हिंदू नववर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाया जाता है।
इससे पहले अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पीएम मोदी और संघ प्रमुख भागवत एक मंच मौजूद थे। पीएम मोदी का संघ कार्यालय पहुंचना देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रधानमंत्री सबसे पहले स्मृति भवन पहुंचे और डॉ. हेडगवार और गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दीक्षा भूमि जाकर उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को नमक किया। बाद में वे माधव नेत्रालय भी पहंचे।
नागपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री देवेंद्र गडकरी ने स्वागत किया।
edited by : Nrapendra Gupta