छात्रों के लिए उदार हों वीजा नियम : नरेंद्र मोदी

Webdunia
सोमवार, 7 नवंबर 2016 (20:25 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ब्रिटेन जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वीजा नियमों को उदार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाजाही को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए, वहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने कहा कि उनके देश में आवेदन की अच्छी प्रणाली है।
मे की मौजूदगी में भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय विद्यार्थियों के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है और यह साझा भविष्य के लिए देश की भागीदारी को परिभाषित करेगी।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें शिक्षा तथा अनुसंधान क्षेत्र के अवसरों में युवा लोगों की भागीदारी और आवाजाही को अधिक प्रोत्साहन देना होगा। मे रविवार को भारत यात्रा पर यहां पहुंचीं। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के फैसले के बाद मे की यह पहली यात्रा है। उन्होंने हालांकि इस पर कहा कि ब्रिटेन में आवेदनों के लिए अच्छी प्रणाली है।
 
बीबीसी के अनुसार मे ने कहा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को पहले से ही आकर्षित कर रहा है। भारत से मिलने वाले 10 वीसा आवेदनों में से 9 को स्वीकार किया जा रहा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार नई दिल्ली के लिए उड़ान के दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के पास यूरोपीय संघ से बाहर के देशों के लिए वीजा प्रणाली है, जो यह सुनिश्चित करती है कि सर्वश्रेष्ठ और चमकदार प्रतिभाएं ब्रिटेन आएं।
 
उन्होंने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि हम अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा तथा चीन को मिलाकर जितने वीजा जारी करते हैं, उससे अधिक कार्य वीजा भारतीयों को जारी किया जाता है। ब्रिटेन की नई वीजा पॉलिसी में छात्रों को उनका कोर्स पूरा होने पर वापस लौटना होता है। इस शर्त की वजह से ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों का दाखिला 50 प्रतिशत कम हो गया है।
 
ब्रिटेन के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2010 में जहां 68,238 भारतीयों को अध्ययन के लिए वीजा जारी किए गए थे, वहीं इस साल ये घटकर 11864 रह गए। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख