Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM नरेंद्र मोदी ने खोला सोशल मीडिया छोड़ने का राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 3 मार्च 2020 (13:40 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने जीवन में चौंकाने वाले फैसले लेते हैं। सोमवार रात को उन्होंने यह बम फोड़ा था कि वे सोशल मीडिया के तमाम फ्लेटफॉर्म से खुद हटने का विचार कर रहे हैं। उनका इतना कहना था कि पूरे देश से प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई। मंगलवार को आखिरकार उन्होंने फिर से ऐलान कर दिया कि वे सोशल मीडिया नहीं छोड़ रहे हैं और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय 'महिला दिवस' पर नई शुरुआत करेंगे।
 
पीएम मोदी ने मंगलवार की दोपहर में ट्‍विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि 8 मार्च को महिला दिवस पर वे अपना ट्‍विटर अकाउंट महिलाओं को चलाने देंगे। इस कदम से लाखों महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी। मोदी ने यह भी लिखा कि अगर हो सके तो #SheInspiresUs. पर आप मुझे कहानियां भेजें।
 
सनद रहे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्‍विटर पर करीब 5.30 करोड़, फेसबुक पर 4.40 करोड़ और इंस्ट्राग्राम पर 3.52 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इतनी बड़ी संख्या सोशल मीडिया पर होने से अंदाज लगाया जा सकता है कि वे कितने लोकप्रिय हैं।
 
सोमवार की रात को मोदी ने जो चौंकाने वाला ट्‍वीट किया था। उन्होंने अपने ट्‍वीट में लिखा था कि सोच रहा हूं कि इस रविवार से सोशल मीडिया से हट जाऊं। मोदी के इस ट्‍वीट के बाद सोशल मीडिया में खलबली मच गई।
 
मोदी ने कहा था कि फेसबुक, ट्‍विटर, इंस्टाग्राम और यूट्‍यूब रविवार से छोड़ सकता हूं। आपको जल्द इस बारे में सूचित करूंगा। इस ट्‍वीट के बाद यह सवाल उठने लगे कि आखिर पीएम मोदी सोशल मीडिया से क्यों हटने जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus live updates : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, भारत नहीं आ पाएंगे इन देशों के लोग