मोदी को इस मामले में टक्कर देते हैं योगी आदित्यनाथ

सुधीर शर्मा
गुरुवार, 23 मार्च 2017 (16:11 IST)
योगी आदित्यनाथ के उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के साथ ही चर्चाओं में आ गए हैं। वे धड़ाधड़ एक्शन मुख्यमंत्री के रूप में फैसले ले रहे हैं। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ योगी आदित्यनाथ सुर्खियां बटोरे हुए हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों में जिस तरह नरेन्द्र मोदी हर तरफ चर्चाओं  थे, उसी तरह उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ भी छाए हुए हैं। उनके जीवन के हर पहलू की चर्चा हो रही है। 
 
कहा जा रहा है कि मोदी की तरह वे भी धड़ाधड़ फैसले लेकर उत्तरप्रदेश को उत्तमप्रदेश बनाएंगे। चैत्र के नवरात्र शुरू होने वाले हैं। सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि में कठोर उपवास रखते हैं, अब सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नवरात्र उपवास की चर्चा भी होने लगी है। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ भी नरेन्द्र मोदी की तरह नवरात्रि में कठोर उपवास रखते हैं। 
 
जानते हैं मोदी और योगी कैसे करते हैं नवरात्रि के उपवास? : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 35 वर्षों से नवरात्रि का उपवास रखते आ रहे हैं। इसके बारे में उन्‍होंने पहली बार वर्ष 2012 में जानकारी दी थी। उस समय वे गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे और उन्‍होंने अपने ब्‍लॉग 'साक्षीभाव' में बताया था कि वे पिछले 35 वर्षों से यह व्रत रखते आ रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चैत्र और कार्तिक दोनों ही नवरात्रियों का उपवास रखते आए हैं। मोदी आमतौर पर जैन खाना रोजमर्रा के दिनों में खाते हैं, लेकिन नवरात्रि के नौ दिनों में उनकी आहारचर्या और भी सख्‍त हो जाती है। मोदी नवरात्रि के नौ दिनों तक सिर्फ पानी और फलों का ही सेवन करते हैं। नौ दिनों तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ एक किस्म का फल और शाम को नींबू-पानी के साथ लेते हैं। नवरात्रि में वे पूरी तरह से अनाज और दालों के सेवन से दूर रहते हैं। 
 
योगी आदित्यनाथ कैसे करते हैं नवरात्रि के उपवास : खबरों के मुताबिक योगी नवरात्रि के नौ दिनों में कठिन उपवास करेंगे। इन नौ दिनों योगी आलू, फल और कट्टू से बनी चीजें ही खाएंगे। वे नवरात्रि में विशेष पूजा भी करते हैं। एक करीबी के मुताबिक मुख्यमंत्री पूजा के लिए गोरखपुर जाएंगे और पूरे नौ दिन तक पूजा करेंगे। वे दोनों नवरात्रियों में कठोर पूजन करते हैं। योगी आदित्यनाथ नवरात्रि के दिनों में ही गोंडा देवीपाटन के मेले में भी शिरकत करेंगे।

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख