बंगाल विजय के लिए भाजपा ने चला लव जिहाद कार्ड,बोले नरोत्तम,सरकार आने पर बनाएंगे कानून

पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी:नरोत्तम मिश्रा

विकास सिंह
शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (16:00 IST)
बंगाल विधानसभा चुनाव को को लेकर अब भाजपा ने अपने पत्ते धीमे-धीमे खोलना शुरु कर दिए है। राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के कार्ड के बाद अब पार्टी ने लव जिहाद का कार्ड बंगाल में चल दिया दिया है। बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए जिस तरह का कानून मध्यप्रदेश में लागू किया गया है उसकी तरह का कानून बंगाल में भाजपा की सरकार आने पर लागू किया जाएगा। 
 
बंगाल के दुर्गापुर में लव जिहाद को लेकर मीडिया के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य कानून लेकर आए है और वैसा ही कानून (धर्म स्वातंत्र्य कानून) बंगाल में हमारी सरकार बनने पर लाया जाएगा।
 
200 से अधिक सीटें जीतने का दावा-भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर पश्चिम बंगाल में 57 विधानसभा सीटों के प्रभारी बनाए गए नरोत्तम मिश्रा लगातार अपने क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे है। दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने दुर्गापुर में एक सभा को संबोधित करने के बाद कहा कि बंगाल में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। वहीं नॉर्थ बंगाल की 57 सीटों में से 50 सीटें जीतने का दावा भी भाजपा के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार ने किया है। अब तक तीन बार बंगाल दौरे पर जाकर चुके मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अब तक  दुर्गापुर के साथ टीएमसी के गढ़ माने जाने वाले बर्धमान, आसनसोल,बोलपुर और वीरभूम का दौरा कर चुके है।  
 
नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि अब पश्चिम बंगाल में अब आतंक और शोषण का राज खत्म होने वाला है और भाजपा की सरकार बनने वाली है। गरीबों की बात करने वाले वाम दल और टीएमसी नेता खुद तो अमीर हो गए लेकिन गरीब जहां के तहां रह गए। ममता सरकार केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रहीं हैं।
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख