झूठ और अफवाहें फैला रही है भाजपा : शिवसेना

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (18:40 IST)
मुंबई। भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने सोमवार को आरोप लगाया कि उसके  वरिष्ठ सहयोगी दल की राजनीति झूठ और अफवाहें फैलाने की है और दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक वह सच बोलने वाले लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' की प्रतियां जलाने की चेतावनी देने वाले एक स्थानीय भाजपा नेता को कड़ा जवाब देते हुए शिवसेना ने कहा कि ऐसा करना आरएसएस की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल आदर्शों को आग के हवाले करने जैसा होगा।
 
'सामना' में छपे संपादकीय में कहा गया कि राजनीति मटमैली हो गई है। हर किसी को  आलोचना का अधिकार है लेकिन सच बोलने की कोशिश करने वाले लोगों की आवाजें दिल्ली से  लेकर महाराष्ट्र तक दबाई जा रही हैं। यह सत्ता के दिमाग पर हावी हो जाने का उदाहरण है। 
 
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पिछले सप्ताह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी के पुतले फूंके  थे, क्योंकि उन्होंने पार्टी के प्रकाशन 'मनोगत' में एक लेख में उद्धव ठाकरे को इस गठबंधन से  निकल जाने की चुनौती दी थी।
 
बाद में भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना या उसके मुखपत्र का  नाम लिए बिना कथित तौर पर कहा था कि उसकी पार्टी को भी अपने नेताओं की छवि  बिगाड़ने की कोशिश का विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है और भाजपा के कार्यकर्ता भी  अखबार को जला सकते हैं।
 
सामना ने शेलार का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग शिवसेना के सामने चुनौती रख रहे हैं,  वे एक तरह से अपने ही कपड़े जला रहे हैं।
 
संपादकीय में कहा गया कि कई लोग अफवाहों का बाजार लगाते हैं और वहां सपने बेचते हैं।  अफवाहें फैलाना अपराध है लेकिन उनकी (भाजपा की) राजनीति झूठ और अफवाहें फैलाने पर टिकी हैं। अगर वो 'सामना' को जलाने की बात करते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि यह हिन्दुत्व के विचार और आरएसएस की विचारधारा को प्रधानमंत्री मोदी के मूल विचारों के साथ जलाने जैसा है।
 
संपादकीय में कहा गया कि यदि शिवसेना के खिलाफ ऐसे आक्षेप जारी रहते हैं तो पार्टी मोदी  द्वारा विकसित की जा रही हर स्मार्ट सिटी में पागलों के कम से कम 5-10 अस्पताल बनाने की सिफारिश करेगी। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ से लौटने समय ट्रक से टकराई राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की कार, हालत गंभीर

Telangana tunnel accident: बचावकर्मी दुर्घटना स्थान तक पहुंचने में कामयाब रहे, फंसे लोगों का पता नहीं लगा

LIVE : बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, 7 MLA बनाए जा सकते हैं मंत्री

महाकुंभ में क्यों रस्सियां, गांठ और घुंघरू बांधकर चल रहे श्रद्धालु?

महाशिवरात्रि पर बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचे अखाड़ों के संत, किया जलाभिषेक

अगला लेख