तीन-चार दिन में दिल्ली को सराबोर करेगा मानसून

Webdunia
बुधवार, 29 जून 2016 (00:14 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन-चार दिन में मानसून के आने का अनुमान है। इस बीच आज सुबह शहर के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई जिससे अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान औसत से कम रहा। 
        
मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन-चार दिन में दिल्ली में मानसून के आने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसी दौरान मानसून के पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी पहुंचने का अनुमान है। साथ ही इसके पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में कुछ और आगे बढ़ने के भी आसार हैं। वहीं स्काईमैट का कहना है कि 30 जून या एक जुलाई को दिल्ली में मानसून आ जाने का अनुमान है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग केंद्र पर मंगलवार को 13.4 मिलीमीटर, आयानगर में 39.6 मिलीमीटर तथा पालम केंद्र पर 10.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा कोंकण एवं गोवा तथा तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर भी पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। पंजाब, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के तराई वाले इलाकों और केरल में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई। 
        
अगले 24 घंटे में विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण एवं गोवा, तटीय कर्नाटक एवं केरल में भारी बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, अंदरुनी कर्नाटक तथा अंडमान एवं निकाेबार द्वीप समूह के छिटपुट स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार हैं। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

सोने ने 50 दिन में दिया 11 प्रतिशत रिटर्न, नए निवेशकों को क्या है एक्सपर्ट्स की चेतावनी?

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

सभी देखें

नवीनतम

धामी ने किया गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल का निरीक्षण

भारत में 5 में से 3 कैंसर रोगियों की हो जाती है मौत, वैश्विक अध्‍ययन रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Maharashtra की राजनीति में क्या फिर होने वाला है बड़ा उलटफेर? एकनाथ शिंदे को BJP के मंत्री दिया चैलेंज

तेजस्वी का मोदी पर आरोप, चुनाव प्रबंधन के लिए निर्देश जारी करने आ रहे बिहार

रेलवे में अगले वर्ष तक हो जाएगा शत प्रतिशत विद्युतीकरण, रेलमंत्री ने दी जानकारी

अगला लेख