8 आईआईटी परिसरों के निर्माण का अतिरिक्त खर्च मंजूर

Webdunia
बुधवार, 29 जून 2016 (23:49 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने देश में आठ साल पहले स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के आठ परिसरों के निर्माण पर संशोधित बजट को बुधवार को मंजूरी दे दी। अब इन परिसरों के निर्माण पर करीब आठ हजार करोड़ रुपए अधिक खर्च किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। वर्ष 2008-09 में भुवनेश्वर, गांधीनगर हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, मंडी, पटना तथा रोपड़ में ये आईआईटी स्थापित किए गए थे। इन सभी आईआईटी के परिसरों के निर्माण पर 6080 करोड़ रुपए खर्च होने की मंजूरी मिली थी, पर अब इनके निर्माण पर 13990 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 
 
आईआईटी इंदौर के विकास बजट में ढाई गुना बढ़ोतरी : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की अनुशंसा तथा प्रयासों से इंदौर को आज ऐतिहासिक सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने इंदौर आईआईटी के पूर्ण उन्नयन के लिए नई बजट राशि 1902 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है, जो कि पूर्व में स्वीकृत बजट राशि 760 करोड़ रुपए राशि से लगभग ढाई गुना अधिक है। महाजन ने इंदौर को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया है। 
 
पुराने प्रोजेक्ट रिपोर्ट की कई कमियों को दूर करते हुए आज की लागत से इंदौर आईआईटी के पूर्ण उन्नयन के लिए यह राशि मंजूर की गई है। आईआईटी के पूर्ण विकास होने से शहर और प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आईआईटी के साथ आईआईएम मिलकर अब सम्पूर्ण प्रदेश को तकनीकी और मैनेजमेंट सलाह देंगे, जिससे प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा। इंदौर शिक्षा के प्रमुख केंद्र की तरह तेजी से देश में उभर रहा है। 
 
स्वीकृत राशि में इंदौर दूसरे नंबर पर : इंदौर को स्वीकृत राशि आज आठ आईआईटी को मंजूर की गई राशि में दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद को 2075 करोड़, पटना 1678, रोपड़ 1668, गांधीनगर 1716, जोधपुर 1605 और मंडी आईआईटी को 1466 करोड़ की नवीन स्वीकृति दी गई। 
 
जैसा कि विदित है जब इंदौर में आईआईटी की प्रारंभिक दिनों में स्थान के अभाव में इस सौगात के अन्य क्षेत्रों में जाने की सम्भावना बन रही थी। तब महाजन ने तात्कालिक वैकल्पिक स्थान के लिए एसजीएसआईटीएस व यूनिवर्सिटी के शीर्ष प्रबंधन के साथ चर्चा करके इन संस्थानों में  आईआईटी की कक्षाओं के संचालन की सहमति लेकर शहर में आईआईटी की स्थापना सुनिश्चित की थी। बाद में यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज में ये क्लासेस लगने लगी थीं।
Show comments

जरूर पढ़ें

पद्मश्री वैज्ञानिक सोनकर ने उठाए CPCB की रिपोर्ट पर सवाल, कहा- प्रयागराज के गंगाजल में बैक्टीरिया नहीं

इंदौर से अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक, आखिर कहां गए?

45 घंटे, मलबा, अंधेरा और 8 जिंदगियों का संघर्ष, क्यों बीच में अटक गया तेलंगाना रेस्क्यू?

USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम की धमकी, फ्लाइट को रोम की ओर किया डायवर्ट

सभी देखें

नवीनतम

CAG रिपोर्ट आज जारी करेगी दिल्ली की BJP सरकार, ‘शीश महल’ और शराब घोटाले से जुड़े राज का होगा पर्दाफाश

PM मोदी के आगमन से शीतकालीन चारधाम यात्रा को लगेंगे पंख : पुष्कर सिंह धामी

Prayagraj Mahakumbh : दिग्विजय सिंह ने संगम के जल की शुद्धता पर उठाए सवाल, बोले- इस तरह रखा जा सकता था साफ

Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 63 करोड़ के पार, महाशिवरात्रि स्नान की चल रही है तैयारी

बांग्लादेश में फिर भड़क पड़ी हिंसा, एयरफोर्स बेस पर हुआ हमला, यूनुस सरकार में ऐसा पहला हमला

अगला लेख