भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महिला टीचर को किया शर्मसार!

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2017 (01:08 IST)
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी जब प्रधानमंत्री मोदी के सामने होते हैं तो उनकी बोलती बंद हो जाती है लेकिन जब खुद अतिथि बनकर किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो खुदा हो जाते हैं। हाल ही में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मंच से ही उन्होंने महिला टीचर को जो तमीज सिखाई, उस 'बदतमीजी' का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही मनोज तिवारी का दबंगई वाला चरित्र भी सबके सामने आ गया कि कैसे एक अनुशासित पार्टी का सांसद अपना आपा खो बैठता है। 
यह वीडियो 10 मार्च का है, जब दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी दिल्‍ली स्थित यमुना विहार में पूर्वी नगर निगम के एक सरकारी स्कूल में अतिथि बनकर गए थे। वहां पर उन्हें 2 करोड़ की लागत से सरकारी स्कूलों में लगे सीसीटीवी का शुभारंभ करना था। मंच पर स्वागत के बाद महिला टीचर नीतू चौधरी ने उनसे गाने की गुहार क्या कर डाली, मानों मनोज तिवारी पर पहाड़ ही टूट पड़ा। 
 
तिवारी तैश में आ गए और मंच पर ही उन्होंने सरेआम महिला टीचर की बेइज्जती करते हुए उन्हें न केवल मंच से उतार दिया, बल्कि उनके खिलाफ एक्शन लेने का फरमान भी सुना दिया। तिवारी ने कहा कि ये कोई मौका नहीं है। मैं यहां कार्यक्रम में आया हूं। आपको सांसद से बात करने की तमीज नहीं है। आप मंच से नीचे उतर जाइए और इनके खिलाफ एक्शन लीजिए।
उत्तर पूर्व दिल्ली की लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी महिला टीचर के गाने के आग्रह पर ऐसे आग बबूला हो जाएंगे, यह किसी ने ख्वाब में भी नहीं सोचा था। जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह वीडियो इलेक्ट्रॉनिक चैनल तक पहुंचा तो तिवारी ने उलटे-सीधे सवाल पूछने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि क्या उस महिला ने आत्महत्या कर ली? क्या उस महिला ने पुलिस में एफआईआर की? जब उस महिला को कोई दिक्कत नहीं है तो फिर आपको क्यों हो रही है?

इसी बीच खबर यह भी है कि सांसद द्वारा सरेआम एक्शन लिए जाने के आदेश से टीचर नीतू चौधरी परेशान हो गईं और वे मनोज तिवारी के आवास पर जाकर माफी मांग आईं। बाद में नीतू ने कहा, मुझे उन्होंने माफ कर दिया है। मैं मीडिया में इससे आगे कोई बयान नहीं देना चाहती। 
 
बहरहाल, सत्ता की मद में डूबे भाजपा सांसद मनोज तिवारी शायद यह भूल गए हैं कि भोजपुरी गीतों को गा-गाकर ही वे संसद की सीढ़ियां चढ़े हैं। गायन और अदाकारी ने ही उन्हें सांसद का चोला ओढ़ाया है। वे आज भले ही भाजपा का भगवा पट्‍टा अपने गले में डाले रहते हैं लेकिन लोग आज भी उन्हें एक गायक के रूप में ही पहचानते हैं। होली के मौके पर वे एक टीवी चैनल पर भी नजर आए थे। यदि सरकारी कार्यक्रम में उनसे गाने की फरमाइश कर डाली तो इसमें इतना लाल-पीला होने की क्या जरूरत है? (वेबदुनिया न्यूज) 
वीडियो सौजन्य : यूट्‍यूब 
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख