मंत्री कमजोर हैं, इसलिए सत्ता मोदी के पास केंद्रित है : बजाज

Webdunia
मंगलवार, 28 जून 2016 (22:26 IST)
मुंबई। उद्योगपति राहुल बजाज ने मंगलवार को कहा कि कुछ मंत्रियों की अनुभवहीनता की वजह से सत्ता का प्रधानमंत्री के पास केंद्रीयकरण हो रहा है। बजाज ने साथ ही यह भी आगाह किया कि यह मानना खुद को नुकसान पहुंचाने वाला होगा कि देश में कोई राजनीतिक विकल्प नहीं है।
बजाज ऑटो के चेयरमैन ने कहा कि कई मंत्री पहली बार संसद पहुंचे हैं। ऐसे में उनके पास अनुभव की कमी है जिससे सत्ता का केंद्रीयकरण हो रहा है।
 
बजाज ने उद्योग लॉबी आईएमसी की 108वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कमजोर मंत्रियों में आमतौर पर केंद्र की ओर झुकने की प्रवृत्ति होती है। इसके अपने लाभ हैं और यह हिस्‍सों में अच्छा है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं। विशेषकर भारत जैसे विशाल और जटिल देश में। 
 
खरी-खरी बोलने के लिए प्रसिद्ध बजाज ने कहा कि 2014 के चुनाव का नतीजा एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के पक्ष में था न कि उस पार्टी (भाजपा के पक्ष में)। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को अभी भी अच्छा समर्थन हासिल है।
 
उन्होंने कहा, यह एक व्यक्ति की जीत थी, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक व्यक्ति की सरकार है क्‍योंकि यदि सुनील (अलघ) प्रधानमंत्री को यह बता देंगे, तो मैं परेशानी में आ जाऊंगा। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि राजनीतिक तौर पर हवा अभी भी भाजपा के पक्ष में है। 
 
जमीनी स्तर पर लोग कह रहे हैं कि अभी कुछ खास नहीं किया गया है। अनुकूल हवाएं हैं पर वे ज्यादा भाजपा के पक्ष में नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के पक्ष में हैं। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख