राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में फरवरी में जुड़े 66 हजार नए कर्मचारी, जानिए कैसे मिलता है इसका लाभ

Webdunia
गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (21:18 IST)
नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में फरवरी 2019 में 66 हजार 519 नए कर्मचारी जुड़े हैं जबकि इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 64 हजार 578 रहा था।
 
सरकार के गुरुवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2017 से फरवरी 2019 तक की अवधि में 10 लाख 97 हजार 478 नए कर्मचारी नई राष्ट्रीय पेंशन योजना में शामिल हुए हैं। इनमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और गैर सरकारी क्षेत्र की कर्मी शामिल हैं।
 
सरकार का कहना है कि हालांकि ये आंकड़े रोजगार की समग्र तस्वीर पेश नहीं करते हैं और इनमें असंगठित क्षेत्र शामिल नहीं है। ये आंकड़े कर्मचारी भविष्य निधि कोष, कर्मचारी राज्य बीमा योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुटाए जाते हैं। 
 
क्या है योजना : नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) एक पेंशन स्कीम है। इसे सबसे पहले 2004 में सरकारी कर्मचारियों को लिए शुरू किया गया था। हालांकि एक मई 2009 से एनपीएस को सभी भारतीय नागरिकों के लिए खोल दिया गया है।  पिछले 10 सालों में एनपीएस में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।
 
इसमें दो तरह के निवेश विकल्प- टियर 1 और टियर 2 हैं। एनपीएस योजना में मामूली रकम जमा कर आप पेंशन पा सकते हैं।  अकाउंट खुलवाते समय टियर 1 अकाउंट में कम-से-कम 500 रुपए और टियर 2 में कम-से-कम 1000 रुपए जमा करने पड़ते हैं। अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है। इसी तरह टियर 1 अकाउंट में पूरे साल में कम से कम 6000 रुपए जमा कराने जरूरी हैं, तो टियर 2 अकाउंट में 2000 रुपए। 
 
नेशनल पेंशन स्कीम खाता आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं। देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों को पीओपी बनाया गया है, इसलिए किसी भी बैंक की नजदीकी ब्रांच में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख