राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में फरवरी में जुड़े 66 हजार नए कर्मचारी, जानिए कैसे मिलता है इसका लाभ

Webdunia
गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (21:18 IST)
नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में फरवरी 2019 में 66 हजार 519 नए कर्मचारी जुड़े हैं जबकि इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 64 हजार 578 रहा था।
 
सरकार के गुरुवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2017 से फरवरी 2019 तक की अवधि में 10 लाख 97 हजार 478 नए कर्मचारी नई राष्ट्रीय पेंशन योजना में शामिल हुए हैं। इनमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और गैर सरकारी क्षेत्र की कर्मी शामिल हैं।
 
सरकार का कहना है कि हालांकि ये आंकड़े रोजगार की समग्र तस्वीर पेश नहीं करते हैं और इनमें असंगठित क्षेत्र शामिल नहीं है। ये आंकड़े कर्मचारी भविष्य निधि कोष, कर्मचारी राज्य बीमा योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुटाए जाते हैं। 
 
क्या है योजना : नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) एक पेंशन स्कीम है। इसे सबसे पहले 2004 में सरकारी कर्मचारियों को लिए शुरू किया गया था। हालांकि एक मई 2009 से एनपीएस को सभी भारतीय नागरिकों के लिए खोल दिया गया है।  पिछले 10 सालों में एनपीएस में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।
 
इसमें दो तरह के निवेश विकल्प- टियर 1 और टियर 2 हैं। एनपीएस योजना में मामूली रकम जमा कर आप पेंशन पा सकते हैं।  अकाउंट खुलवाते समय टियर 1 अकाउंट में कम-से-कम 500 रुपए और टियर 2 में कम-से-कम 1000 रुपए जमा करने पड़ते हैं। अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है। इसी तरह टियर 1 अकाउंट में पूरे साल में कम से कम 6000 रुपए जमा कराने जरूरी हैं, तो टियर 2 अकाउंट में 2000 रुपए। 
 
नेशनल पेंशन स्कीम खाता आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं। देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों को पीओपी बनाया गया है, इसलिए किसी भी बैंक की नजदीकी ब्रांच में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

अगला लेख