नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) की जगह पुरानी पेंशन योजना लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि एनपीएस उपभोक्ताओं के कल्याण को सर्वोच्च महत्व देती है।
उन्होंने कहा कि एनपीएस के क्रियान्वयन के संबंध में ज्ञापन मिले हैं जिनमें अन्य विषयों के साथ यह विषय भी शामिल है कि एनपीएस को समाप्त किया जा सकता है और सरकार पुरानी निश्चित लाभ पेंशन योजना फिर से शुरू कर सकती है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निश्चित लाभ पेंशन योजना से निश्चित योगदान प्रणाली, जिसे अब एनपीएस कहा जाता है, की तरफ सोच-समझकर कदम बढ़ाया था। सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल 2004 को या उसके बाद भर्ती केंद्र सरकार के कर्मचारियों के संदर्भ में एनपीएस को बदलकर उसकी जगह पुरानी पेंशन योजना लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। (भाषा)