Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काले अंग्रेज वाले बयान पर BJP ने सिद्धू से पूछा यह सवाल

हमें फॉलो करें काले अंग्रेज वाले बयान पर BJP ने सिद्धू से पूछा यह सवाल
, शनिवार, 11 मई 2019 (18:57 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में की गई नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि सिद्धू मोदीजी की तुलना 'काले अंग्रेज' से करते हैं, तो क्या सोनिया गांधी हिन्दुस्तानी हैं?
 
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने मोदीजी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है। मैं आपसे पूछता हूं कि मोदीजी काले अंग्रेज और सोनियाजी हिन्दुस्तानी? ये कहां का न्याय है? मोदीजी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदीजी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं। उन्होंने जोर दिया कि मोदी को हिन्दुस्तान प्यार करता है और मोदीजी हिन्दुस्तान को प्यार करते हैं। इसलिए ये केवल मोदीजी का नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान का अपमान है।
 
पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने कहा है कि मोदीजी उस नई-नवेली दुल्हन की तरह हैं, जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं। उन्होंने कहा कि इस एक ही वाक्य में सिद्धूजी ने कांग्रेस की मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी। उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम के साथ ही यह रंग उतर जाएगा।
webdunia
संबित पात्रा ने सवाल किया कि नवजोत सिंह सिद्धू अभी तक सैम पित्रोदा के 1984 के सिख विरोधी दंगों पर दिए बयान को लेकर कुछ क्यों नहीं बोले? 'टाइम' पत्रिका में प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े लेख के संदर्भ में पात्रा ने कहा कि पाकिस्तानी लेखक इस लेख के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है और राहुल गांधी इसे ट्वीट कर रहे हैं।
 
खबरों के अनुसार जनसभा के दौरान पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की तुलना 'काले अंग्रेजों' से की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है WhatsApp का Dark Mode Feature, जानिए पूरी जानकारी