Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवनीत राणा का आरोप- शिवसेना सांसद ने दी जेल में डालने की धमकी, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

हमें फॉलो करें नवनीत राणा का आरोप- शिवसेना सांसद ने दी जेल में डालने की धमकी,  लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
, सोमवार, 22 मार्च 2021 (21:31 IST)
नई दिल्ली। एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है।
ALSO READ: परमबीर ने बढ़ाई महाराष्ट्र सरकार की मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
विपक्षी पार्टियां उद्धव सरकार को घेर रही है। इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें संसद की लॉबी में जेल में डालने और देख लेने की धमकी दी।

निर्दलीय सांसद ने पत्र में कहा कि आज जिस तरह से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मुझे धमकी दी है, इससे न मेरा, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है। इसलिए मैं सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग करती हूं।
ALSO READ: LG को ज्यादा पावर देने वाला बिल लोकसभा में पास, CM अरविंद केजरीवाल ने बताया दिल्ली की जनता का अपमान
राणा ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है। राणा ने दावा किया कि संसद में सचिन वाजे का मुद्दा उठाए जाने के बाद शिवसेना सांसद ने उनसे कहा कि तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे। हालांकि अरविंद सावंत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को झूठा बताया है। सोमवार को ही संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र से जुड़े इस केस को लेकर जमकर बहस हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निर्वस्त्र अवस्था में मिली छात्रा का मामला : आरोपियों के परिजनों ने की जांच की मांग, भीम आर्मी ने दिया धरना