Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोशीमठ में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए NDRF की एक टीम तैयार, 68 और घरों में दरारें पड़ीं

हमें फॉलो करें जोशीमठ में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए NDRF की एक टीम तैयार, 68 और घरों में दरारें पड़ीं
, सोमवार, 9 जनवरी 2023 (23:17 IST)
नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशीमठ में किसी भी राहत और बचाव अभियान में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को तैयार रखा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ में जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन की सहायता के लिए तैयार है।
 
राज्य की राजधानी देहरादून से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र से एनडीआरएफ के बचाव दल शनिवार को स्थान पर पहुंच गए थे। बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ में जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन की सहायता के लिए तैयार है।
 
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ जमीन पर हैं और प्रशासन उनके निर्देशानुसार कार्रवाई करेगा। एनडीआरएफ इसके अनुसार सहयोग करेगी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली के एक बुलेटिन के अनुसार जोशीमठ में सोमवार को 68 और घरों में दरार देखी गई जिसके बाद जमीन धंसने से प्रभावित मकानों की संख्या 678 हो गई है जबकि 27 और परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दरारों में दरकता शहर, मुख्य सचिव की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, 2 होटलों को किया जाएगा ध्वस्त