NEET, JEE Row LIVE Updates: विरोध के बीच NEET एडमिट कार्ड भी जारी, सोनू सूद ने भी किया परीक्षाओं का विरोध

Webdunia
बुधवार, 26 अगस्त 2020 (14:32 IST)
नई दिल्ली। एक ओर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि JEE और NEET परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी, वहीं विभिन्न संगठन कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का हवाला देकर इन परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि परीक्षा के लिए बच्चों की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता। 

-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि तय समय पर होंगी JEE और NEET की परीक्षाएं।
-एनटीए ने नीट एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए। इसे एनटीए की साइट से डाउनलोड किया जा सकता है। 

-लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी परीक्षाओं का विरोद किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों को बाहर निकलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
-सोनू कहा कि परीक्षा के लिए वक्त दिया जाना चाहिए क्योंकि बिहार में ही कम से कम 13 से 14 जिले बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में छात्र परीक्षा केन्द्र तक कैसे पहुंचेंगे। 

-JEE परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। 
-इन परीक्षाओं में करीब 26 लाख छात्र-छात्रा शामिल होने वाले हैं।  
-कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर कई संगठन इन परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे हैं। 
-पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने भी कोरोना काल में परीक्षा नहीं कराने की मांग का समर्थन किया। 

-शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना महामारी के बीच इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए ऑल इंडिया लेवल पर एग्जाम कराने का बचाव किया है।
-निशंक ने कहा कि पैरेंट्स और स्टूडेंट्स लगातार दबाव बना रहे हैं। उनके परिवार परीक्षाएं चाहते हैं। जेईई एग्जाम के लिए 80% छात्र पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं।
 

-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक बार फिर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की।
-नीट और जेईई परीक्षाओं से 28 लाख छात्रों के कोरोनावायरस की चपेट में आने का खतरा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

BJP के भाजपा का सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम को लेकर क्या बोलीं मायावती

मेरठ में मस्जिद के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा, सचिन सिरोही के खिलाफ FIR

कालगणना से क्या है उज्जैन का संबंध, क्या है मुख्‍यमंत्री मोहन यादव की योजना?

दक्षिण कोरिया में जंगल में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 1300 वर्ष पुराना बौद्ध मठ जला

राहुल गांधी ने ओम बिरला पर साधा निशाना, कांग्रेस को क्यों याद आईं सुषमा स्वराज?

अगला लेख