Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NEET PG परीक्षा अगस्त में होने की संभावना, संशोधित तिथि इस सप्ताह हो सकती है घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें NEET PG exam likely to be held in August

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (19:53 IST)
NEET PG exam : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) 2024 अगस्त मध्य में होने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को नई दिल्ली में यह जानकारी दी। मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए इस प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा इस सप्ताह होने की उम्मीद है।

 
नीट-स्नातकोत्तर की तैयारियों पर चर्चा : केंद्रीय गृह मंत्रालय में सोमवार को हुई एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) के अधिकारियों के साथ-साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने नीट-स्नातकोत्तर की तैयारियों पर चर्चा की। नीट-स्नातकोत्तर परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जानी है।

 
एक सूत्र ने बताया कि बैठक में नीट-स्नातकोत्तर के अलावा विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा के लिए प्रणाली की मजबूती की भी समीक्षा की गई। यह परीक्षा 6 जुलाई को होनी है। सूत्र ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक आने वाले दिनों में परीक्षा के आयोजन के लिए प्रणाली की मजबूती का जायजा लेने के लिए की गई थी।
 
ऐसा सामने आया है कि टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के शीर्ष अधिकारियों ने परीक्षा की प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के बारे में बैठक में जानकारियां दीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून को नीट-स्नातकोत्तर परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह परीक्षा 23 जून को होनी थी। मंत्रालय ने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर लगे आरोपों के मद्देनजर 'एहतियाती कदम' उठाते हुए यह परीक्षा स्थगित की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Budget 2024: मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स संगठन का बजट में कच्चे माल पर शुल्क दरें कम करने का सुझाव