Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात के जूनागढ़ में बारिश से हाहाकार, बरसा 12 इंच पानी, निचले इलाकों में भरा पानी

हमें फॉलो करें गुजरात के जूनागढ़ में बारिश से हाहाकार, बरसा 12 इंच पानी, निचले इलाकों में भरा पानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (17:10 IST)
Record rainfall in Junagadh, Gujarat : गुजरात के कई जिलों में मूसलधार बारिश हाहाकार मचा हुआ है। लगातार भारी बारिश के बाद जूनागढ़ और सूरत जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जूनागढ़ शहर में करीब 12 इंच बारिश हुई। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जूनागढ़ में देर रात बारिश का रौद्र रूप दिखाई दिया। शहर के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया। इसके पहले सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
राजमार्ग हुए बंद : मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण जूनागढ़ के दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिए गए। राजलक्ष्मी सोसायटी, सुर संगम रेजीडेंसी समेत इलाकों में पानी भर गया। जंजरदा अंडरब्रिज में भी पानी भर गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ। जूनागढ़ के दामोदर कुंड में जल आय में वृद्धि के कारण जल प्रवाह का रौद्र रूप देखा गया। तेज बारिश से कालवा नदी में भी बाढ़ आ गई। 
webdunia
कहां कितनी बारिश : जूनागढ़ के माणावदर में 164 मिमी, देवभूमि द्वारका के खंभालिया में 156 मिमी, केशोद में 155 मिमी, वंथली में 154 मिमी, मेंदरदा में 135 मिमी, जूनागढ़ शहर में 130 मिमी, राजकोट के धोराजी में 127 मिमी, जूनागढ़ के विसावदर में 117 मिमी, गिर सोमनाथ के कोडिनार में 109 मिमी और सूरत जिले के बारडोली में 105 मिमी बारिश दर्ज की गई. इन सभी स्थानों पर भारी बारिश ने सामान्य जीवन को प्रभावित किया है और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
 
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग के बुधवार को गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। अलग-अलग स्थानों पर जबकि उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।  3 जुलाई को सूरत, नवसारी, वलसाड़ और दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश होगी। उत्तर और दक्षिण गुजरात पर दो चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात में बारिश का दौर जारी है। दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड के साथ-साथ सौराष्ट्र-कच्छ के जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका और कच्छ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया गया है। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSF जवानों ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया