Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NEET UG परीक्षा का पैटर्न बदला, NTA ने जारी किया नोटिस, जानिए क्‍या हुआ बदलाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें NEET UG Exam

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 25 जनवरी 2025 (17:11 IST)
NEET UG Exam Pattern News : नीट यूजी (NEET UG 2025) अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। परीक्षा पैटर्न और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। अब नेशनल एलिजीबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) रजिस्ट्रेशन के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं होगा। APAAR ID कुछ छात्र के अकादमिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से संग्रहित करने और उनकी शैक्षणिक यात्रा का एक व्यापक रिकॉर्ड सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
 
खबरों के अनुसार, नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए हैं। कोविड-19 कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान अस्थाई रूप से शुरू किए गए वैकल्पिक प्रश्न और अतिरिक्त समय को हटाने का फैसला लिया गया है। परीक्षा पैटर्न और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है।
अब नेशनल एलिजीबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) रजिस्ट्रेशन के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के सेक्शन B में ऑप्शनल सवालों को हटा दिया है। NEET UG 2025 एंट्रेंस टेस्ट में अब कोई ऑप्शनल सवाल नहीं मिलेंगे।
 
टेस्टिंग एजेंसी कोविड-19 कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के पहले वाले पैटर्न यानी पुराने पैटर्न के आधार पर एंट्रेंस टेस्ट कराएंगी। यह अस्थाई रूप से पेश किया गया था और यह साल 2024 तक लागू रहा।
ऐसे में अब एंट्रेंस टेस्ट पेपर में कुल 180 सवाल होंगे, जिन्हें उम्मीदवारों को 180 मिनट में हल करना होगा। इस बार NEET UG 2025 परीक्षा पेन-पेपर के माध्यम से एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना