Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र के पूर्व डीजीपी ऋषि शुक्ला बने की सीबीआई प्रमुख, खडगे ने उठाए सवाल

हमें फॉलो करें मप्र के पूर्व डीजीपी ऋषि शुक्ला बने की सीबीआई प्रमुख, खडगे ने उठाए सवाल
, शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (20:06 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नवनियुक्त निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है और कहा है कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच का अनुभव न होने वाले व्यक्ति को इस तरह की जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए।
 
खडगे ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को मंजूरी देने वाली समिति के सदस्य हैं। इस समिति में लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता के अलावा प्रधानमंत्री और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा है कि शुक्ला अनुभवहीन हैं और उन्हें भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच का अनुभव नहीं है। इस पद के लिए जिन लोगों के नाम पैनल में रखे गए हैं, उनमें अनुभवहीन व्यक्ति को शामिल करना नियमों का उल्लंघन है तथा इस पद पर नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की अवमानना है।कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में जो प्रतिक्रिया दी है, बैठक के मिनट्स में उनका उल्लेख है। इन सब स्थितियों को देखते हुए वे सीबीआई निदेशक के पद पर शुक्ला की नियुक्ति के खिलाफ हैं। उनकी नियुक्ति नियमों की अनदेखी तथा उच्च्तम न्यायालय के फैसले के विरुद्ध है। (वार्ता)
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 मार्च से शुरू होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, मंडल ने भेजे प्रवेश पत्र