12 ज्योर्तिलिंगों में से एक वाराणसी के काशी विश्वनाथ में अब ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस ड्रेस कोड के अंतर्गत मंदिर में काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए अब पुरुषों को धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी पहनना पड़ेगा।
जींस, पेंट, शर्ट और सूट पहने श्रद्धालु दर्शन तो कर सकेंगे, लेकिन उन्हें शिवलिंग के स्पर्श की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला मंदिर परिषद की बैठक में लिया गया है।
हालांकि ड्रेस कोड का नियम कब से लागू किया जाएगा, यह इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया। माना जा रहा है कि आने वाली शिवरात्रि से नया नियम लागू किया जा सकता है।
दक्षिण भारत के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है, जिनके पालन के बाद ही मंदिर में दर्शनों के लिए प्रवेश करने दिया जाता है।