Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NGT ने पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध का दिया निर्देश

हमें फॉलो करें NGT ने पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध का दिया निर्देश
, बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (16:21 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत देश के उन सभी शहरों व कस्बों में हर तरह के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया है, जहां वायु गुणवत्ता 'खराब' या उससे ऊपर की श्रेणी में है।
 
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि उन शहरों व कस्बों में हरित पटाखों के अधिकतम 2 घंटे के इस्तेमाल की छूट संबंधी उसका निर्देश जारी रहेगा, जहां वायु वायु गुणवत्ता 'मध्यम' या उससे नीचे की श्रेणी में हो।
 
पीठ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत देश के उन सभी शहरों व कस्बों में हर तरह के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया है, जहां वायु गुणवत्ता की श्रेणी 'खराब' या उससे ऊपर की श्रेणी में है।
एनजीटी ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष के दौरान उन जगहों पर रात 11 बजकर 55 मिनट से 12.30 बजे तक हरित पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत होगी, जहां वायु गुणवत्ता 'मध्यम' या उससे निचली श्रेणी में है। एनजीटी ने सभी जिलाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री न हो और उल्लंघनकर्ताओं से जुर्माना वसूलने को भी कहा है। अधिकरण ने कहा कि अन्य उपायों को छोड़कर प्रदूषण का शिकार कोई भी पीड़ित मुआवजे के लिए जिलाधिकारी से संपर्क कर सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ का उद्धव को जवाब, बॉलीवुड को दे रहे हैं नया अवसर