दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले यातायात के लिए एनएच-24 को पुन: खोला गया

Webdunia
सोमवार, 15 मार्च 2021 (11:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले यातायात के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को सोमवार को पुन: खोल दिया गया। पुलिस ने बताया कि वाहनों के लिए यह रास्ता 26 जनवरी से बंद था। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गाजियाबाद से दिल्ली आने वालों के लिए यह रास्ता बंद रहेगा।
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए और जनता की सुविधा को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यह कदम संबंधित जिले की पुलिस से परामर्श करने के बाद उठाया गया।
 
ALSO READ: Farmers Protest : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया आंदोलनकारी किसानों का समर्थन, बोले- रुकवाई राकेश टिकैत की गिरफ्‍तारी
 
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा के बाद से यह हिस्सा बंद था। इस रास्ते को कुछ समय के लिए 2 मार्च को खोला गया था। पुलिस के मुताबिक किसान आंदोलन की वजह से टिकरी और सिंघू बॉर्डर बंद रहेंगे।

ALSO READ: SKM ने किसानों से कहा : दिल्ली में प्रदर्शन स्थलों पर पक्के मकान नहीं बनाए जाए
 
उल्लेखनीय है कि केंद्र के 3 कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी की मांग को लेकर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के सीमा बिंदुओं (सिंघू, टिकरी और गाजीपुर) पर करीब 3 महीने से डेरा डाले हुए हैं। अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश से हैं। किसानों को आशंका है कि नए कानून लागू होने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को खत्म करने का रास्ता साफ होगा और वे बड़े उद्योग घरानों की 'दया' पर निर्भर हो जाएंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख