Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

8 राज्यों में 70 स्थानों पर NIA के छापे, गैंगस्टरों पर शिकंजा

हमें फॉलो करें 8 राज्यों में 70 स्थानों पर NIA के छापे, गैंगस्टरों पर शिकंजा
, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (10:42 IST)
नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत 8 राज्यों में 70 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है।
 
बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग की जांच के लिए राजस्थान में रेड के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस का पाकिस्तान कनेक्शन भी मिला है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने पूछताछ में टेरर फंडिंग की बात कबूली थी।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, यह गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की छापेमारी का चौथा दौर है। NIA को रेड के दौरान कई जगह हथियार भी मिले हैं। इससे पहले भी कई बार NIA द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।
 
NIA ने टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की थी। इस दौरान कई हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा का योगी सरकार से सवाल, कब चलेगा आरोपी DM, SDM और अन्य अधिकारियों पर बुलडोजर?