Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NIA ने आतंकवाद वित्त पोषण मामले में श्रीनगर में एक ट्रस्ट और NGO पर छापे मारे

हमें फॉलो करें NIA ने आतंकवाद वित्त पोषण मामले में श्रीनगर में एक ट्रस्ट और NGO पर छापे मारे
, बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (14:12 IST)
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में यहां एक समाचार-पत्र के मालिक के ट्रस्ट और कुछ गैर सरकारी संगठनों (NGO) सहित कुल 9 स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने ट्रस्ट के कार्यालय में सुबह छापे मारे। यह कार्यालय यहां एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार-पत्र कार्यालय के परिसर में स्थित है।
 
उन्होंने बताया कि कम से कम 3 अन्य एनजीओ पर एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कथित आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में छापे मारे। इन एनजीओ की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी।
एनआईए के मुताबिक इन एनजीओ को अज्ञात दानदाताओं से धन मिल रहा था, जिसका इस्तेमाल आतंकवाद को धन मुहैया कराने में किया जा रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bihar Election 2020 LIVE Update : बिहार में दोपहर 1 बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान