Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA ने देशभर में 18 जगहों पर मारे छापे

हमें फॉलो करें आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA ने देशभर में 18 जगहों पर मारे छापे
, मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (14:46 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एएनआई ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर, यूपी और जम्मू के 18 जगहों पर छापेमारी की है। आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड नेटवर्क (ओजीएन) पर नकेल कसने के लिए मध्य कश्मीर में कई स्थानों को एनआईए निशाना बना रही है।

 
एनआईए ने दिल्ली और उत्तरप्रदेश में छापा मारा है। इसके अतिरिक्त एनआईए को सूचना मिली है कि आतंकी दिल्ली-यूपी और आसपास के इलाकों में छुपे हो सकते हैं। आज मंगलवार को दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।

 
गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक के बाद आज मंगलवार को NIA द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में संदिग्धों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। तमिलनाडु के कोयम्बटूर में शंका होने पर नक्सलियों के 3 हितैषियों एवं शिवगंगाई में एक हितैषी के घर छापा मारा गया, इसके साथ ही राज्य के 12 अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोबट उपचुनाव : कांग्रेस की बड़ी परेशानी दूर, कलावती भूरिया के भतीजे दीपक ने लिया नामांकन वापस