Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देशभर में PFI के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, 12 स्थानों पर तलाशी जारी

हमें फॉलो करें देशभर में PFI के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, 12 स्थानों पर तलाशी जारी
नई दिल्ली , बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (09:19 IST)
NIA raids on PFI locations : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आज बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। एजेंसी द्वारा देशभर में पीएफआई के ऊपर यह कार्रवाई उसके ठिकानों पर की गई है। छापेमारी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व मदुरै आदि स्थानों पर चल रही है। देशभर में 12 से अधिक स्थानों पर तलाशी जारी है।
 
सरकार ने पीएफआई को पिछले साल आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) के तहत बैन कर दिया था। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के संबंध में एनआईए की छापेमारी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में चल रही है।
 
एनआईए के अनुसार यह छापेमारी एजेंसी के केस नंबर 31/2022 में की गई है, जो पीएफआई और उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता से संबंधित है। सभी आरोपी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों के उद्देश्य से इकट्ठे हुए थे। एनआईए के अधिकारी हालांकि इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने ज्यादा कुछ बोलने से इंकार किया हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमास के हमले में क्या है ईरान की भूमिका, क्या बोला अमेरिका?