हेरोइन जब्ती को लेकर NIA ने 3 राज्यों के 8 ठिकानों की ली तलाशी

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (23:44 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने हेरोइन जब्ती मामले को लेकर मंगलवार को पंजाब, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के 8 ठिकानों की तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल 24 अप्रैल को अमृतसर के अटारी में स्थापित एकीकृत जांच चौकी (ICP) पर हेरोइन सहित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में संलिप्त व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई।
 
अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ मुलेठी की खेप में छिपाकर लाई जा रही थी, जो अफगानिस्तान से भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में सीमा शुल्क विभाग ने मामला दर्ज किया और पिछले साल 30 जुलाई को एनआईए ने दोबारा मामला दर्ज किया। इसका उद्देश्य न केवल मादक पदार्थ जब्ती की जांच करनी थी बल्कि इस अवैध मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े गिरोह में विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों की भूमिका का भी पता लगाना था।
 
एनआईए ने शुरुआती जांच पूरी करने के बाद 4 संदिग्धों राजी हैदर जैदी, शाहिद अहमद जिसे काजी अब्दुल वदूद के नाम से भी जाना जाता है और नजीर अहमद क्वानी (3 अफगान नागरिक) और विपुल मित्तल के खिलाफ 16 दिसंबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर ली गई तलाशी में दस्तावेज और डिजिटल उपकरण सहित अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाली सामग्री मिली है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख