एनआईए करेगी सिमी आतंकियों के फरार और मुठभेड़ में मारे जाने की जांच : चौहान

Webdunia
सोमवार, 31 अक्टूबर 2016 (18:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भोपाल केंद्रीय जेल से तड़के सिमी के आठ आतंकियों के फरार होने और उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में उनके मारे जाने की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराई जाएगी।
चौहान ने कहा कि मेरी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा हुई, क्योंकि आतंकवादियों के तार केवल प्रदेश में ही नहीं, प्रदेश के बाहर देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी हैं, और यह केवल मध्यप्रदेश का मामला नहीं है। 
इससे सहमत होते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने यह फैसला किया है कि इस घटना की जांच एनआईए करेगी ताकि इस घटना के पीछे और भी जो तथ्य और तार हों, उनको भी उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा कि जेल से आतंकवादियों का फरार होना अपने आप में बहुत गंभीर घटना है और इसलिये हमने जेल विभाग के चार उच्च अधिकारियों, डीआईजी जेल, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक और सहायक अधीक्षक को निलंबित कर दिया है तथा एडीजी जेल को हटाकर उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच पूर्व पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे से कराने का निर्णय किया है। इस जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस आपराधिक लापरवाही के लिये यदि किसी को नौकरी से बर्खास्त करना पड़े तो वही भी किया जायेगा। 
 
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सिमी के आतंकवादी, जो जेल में बंद थे, आज सुबह ढाई से तीन बजे के बीच जेल से फरार हुए थे। प्रदेश की जनता की सुरक्षा को लेकर हम चिंतित थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जनता के सहयोग से मिली आतंकियों की लोकेशन के आधार पर हमारी पुलिस उन तक पहुंच गई और बाद में मुठभेड़ में ये मारे गए। 
घटना से संबंधित पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 
भोपाल सेंट्रल जेल से भागे 8 आतंकवादियों को पुलिस ने घेरकर मार गिराया  

इस तरह जेल से फरार हुए थे सिमी के 8 आतंकवादी
इस तरह घेरकर मारा सिमी के 8 आतंकवादियों को...  
 
 उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) सुधीर शाही को एडीजी (जेल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के लिये मैं जनता को भी बधाई देना चाहूंगा कि लोगों से जो सूचना मिली उसके आधार पर पुलिस को आतंकियों की लोकेशन मिल सकी।
 
चौहान ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने के बाद पूरे प्रदेश ने राहत की सांस ली और प्रदेश की जनता की सुरक्षा को लेकर जो हमारी चिंता थी वह समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस को तत्परतापूर्वक कार्रवाई के लिये हम बधाई देते हैं। सिमी आतंकियों और पुलिस के बीच कितनी लम्बी मुठभेड़ चलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी फिलहाल घटनास्थल पर ही हैं और इस बारे में वही कुछ बता पाएंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

रुपया ऑल टाइम लो पर बंद, 13 पैसे लुढ़ककर 84.73 प्रति डॉलर पर

Share Market : तेजी के साथ हुआ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 445 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

केजरीवाल का शाह पर निशाना, दिल्ली में जंगल राज, इतने अपराध कभी नहीं देखे

cancer : अब कैंसर का लगेगा जल्द पता, नई तकनीक वाले रिसर्च सेंटर की हुई शुरुआत

पूर्व CM सुखबीर बादल को सजा, वॉशरूम और जूठे बर्तन करेंगे साफ

अगला लेख