सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच NIA करेगी, धरना-प्रदर्शन समाप्त, गुरुवार को मप्र में बंद

Webdunia
गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (00:36 IST)
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान के बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA)करेगी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की मंगलवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी।
 
प्रशासन के आश्वासन के बाद गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत समेत अन्य लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है। इस हत्याकांड के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इस बीच, हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया गया है।
 
गोगामेड़ी के परिजनों के बीच बुधवार को हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि इस मामले की जांच के लिए एनआईए को सिफारिश की जाएगी। इसके साथ ही गोगामेडी के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश में भाजपा सरकार का गठन होते ही मुआवजा राशि दी जाएगी साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एडीजी क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराने की बात की है। 
 
गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार : सुखदेव की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि हमें अभी उच्च अधिकारियों ने बताया कि श्याम नगर थाने के एसएचओ और दूसरे पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को पैतृक गांव गोगामेड़ी में शव अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।  
 
क्या कहा आरोपी के पिता ने : गोगामेड़ी की हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों में से एक के परिवार ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनका आरोपी से कोई संपर्क नहीं हुआ है। इस मामले में आरोपी नितिन फौजी के पिता ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कहा कि 9 नवंबर को मेरा बेटा महेंद्रगढ़ में अपनी कार ठीक कराने के लिए गया था। उसी दिन उसने अपनी कार ठीक कराई, लेकिन उस दिन के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। 
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी हरियाणा और दूसरा राजस्थान का रहने वाला है। रोहित सिंह राठौड़ नागौर जिले के मकराना का रहने वाला है, वहीं नितिन हरियाणा का रहने वाला है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

UP Hathras Stampede : क्या बाबा की धूल के कारण हुआ हाथरस हादसा, UP पुलिस को 'भोले बाबा' की तलाश

हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी

UP Hathras Stampede live update : 116 मौतों का असली गुनहगार कौन? घटना के बाद बाबा नारायन साकार हरि मैनपुरी पहुंचे

Pm modi : वेल में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसदों को PM मोदी ने पिलाया पानी

आर्थिक सर्वेक्षण: मध्यप्रदेश की GSDP 9.37% बढ़ी, प्रतिव्यक्ति आय भी चार गुना इजाफा

अगला लेख
More