एनआईए की जाकिर नाइक के परिसरों में तलाशी जारी, वेबसाइट बंद की

Webdunia
सोमवार, 21 नवंबर 2016 (22:36 IST)
मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लगातार तीसरे दिन विवादित इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक, उसके एनजीओ और कुछ सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की। एनआईए ने नाइक के प्रतिबंधित संगठन ‘इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन’ (आईआरएफ) की वेबसाइट बंद कर दी।
आतंकरोधी जांच एजेंसी नाइक को तलब भी किया गया है। नाइक 1 जुलाई को ढाका आतंकी हमले के बाद उनका नाम चर्चा में आने के समय से विदेश में हैं। इस हमले में शामिल एक आतंकवादी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह नाइक के भाषणों से प्रेरित है।
 
आईआरएफ कार्यालयों और परिसरों पर छानबीन अभियान अब भी जारी है। हारमनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर भी छापा मारा गया है जहां से नाइक के पीस टीवी के कार्यक्रम प्रसारित होते थे।
 
एनआईए ने आईआरएफ की वेबसाइट भी बंद की जो कथित रूप से नाइक के ‘घृणा फैलाने वाले भाषणों’ का प्रचार कर रही थी। एक एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि जांच के तहत, इसकी ऑनलाइन क्रियाकलाप पर पाबंदी सहित एक प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ जरूरी सभी कार्रवाई की जा रही है। 
 
केन्द्र द्वारा पिछले सप्ताह आईआरएफ पर प्रतिबंध लगाया था और इसे पांच साल के लिए गैरकानूनी क्रियाकलाप रोकथाम कानून के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया था। अगर नाइक एनआईए के सम्मन का जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ इंटरपोल के जरिये रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा।
 
अधिकारियों ने कहा कि एनआईए अब भी नाइक के फेसबुक पेज, ट्विटर एकाउंट और यूट्यूब वीडियो को बंद करने का प्रयास कर रहा है जिसमें कथित ‘आपत्तिजनक’ सामग्री मौजूद है। एनआईए अमेरिका में अधिकारियों से मदद मांग सकती है जहां गूगल और याहू जैसे इंटरनेट कंपनियों के सर्वर मौजूद हैं। एजेंसी के उन 50 लोगों से संबंधित मामलों की जांच करने की उम्मीद है जो नाइक की बातें सुनकर चरमपंथ की तरफ बढ़ गए थे। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान, वायनाड में 27.04 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ा

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

अगला लेख