नई दिल्ली। सेना के मेजर की पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक अन्य मेजर को दिल्ली की एक अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिपाठी ने मेजर निखिल हांडा को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि मेजर को हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार और उनके कपड़ों की बरामदगी के लिए उन्हें मेरठ ले जाना होगा। पश्चिम दिल्ली में शनिवार को सेना के एक मेजर की पत्नी की हत्या में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने हांडा को रविवार को मेरठ से गिरफ्तार किया था। दिल्ली छावनी इलाके में बराड़ स्क्वायर में महिला का शव बरामद किया गया था और उसका गल रेता हुआ था।
शुरुआती दौर में पुलिस को यह सूचना मिली थी कि महिला की मौत सड़क हादसे में हो गई है। बाद में जब उन्होंने शव का मुआयना किया तो यह पता चला कि महिला का गला रेता हुआ है। पुलिस ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कथित रूप से कार का इस्तेमाल कर मृतक का चेहरा और शरीर कुचल दिया था ताकि यह सड़क हादसा प्रतीत हो। (भाषा)