Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Nirbhaya case : फांसी से बचने के लिए दोषी पवन ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में याचिका, आज सुनवाई

हमें फॉलो करें Nirbhaya case : फांसी से बचने के लिए दोषी पवन ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में याचिका, आज सुनवाई
, सोमवार, 20 जनवरी 2020 (11:22 IST)
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में मौत की सजा पाए दोषी पवन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दोषी पवन ने याचिका में दावा किया है कि अपराध के वक्त वह नाबालिग था। 
 
न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी। पीठ के अन्य सदस्य जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोपन्ना हैं। दोषी पवन गुप्ता की ओर से इस संबंध में दायर की गई याचिका दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी है। याचिका में पवन ने दावा किया है कि 16 दिसंबर 2012 को वह नाबालिग था, इसलिए उसे फांसी नहीं दी जा सकती। 
 
दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषी पवन की नाबालिग बताने वाली याचिका खारिज करते हुए पवन के वकील एपी सिंह पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। अगर सुप्रीम कोर्ट से भी दोषी पवन की याचिका खारिज कर दी जाती है तो उसके पास क्यूरेटिव पिटिशन और राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका भेजने का विकल्प होगा। 
 
निर्भया केस के एक अन्य आरोपी मुकेश सिंह की दया याचिका पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है। दरअसल, क्यूरेटिव पिटिशन खारिज होने के बाद मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया के लिए गुहार लगाई थी। फांसी से बचने के लिए अब उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : नरेन्द्र मोदी सर की क्लास, परीक्षा में मिले अच्छे नंबर ही जिंदगी नहीं...