नीति आयोग के सीईओ ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था, रोजगार के लिए खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र महत्वपूर्ण

Webdunia
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (17:54 IST)
नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) परमेश्वरन अय्यर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र महत्वपूर्ण है। उन्होंने उत्पादन और प्रसंस्कृत उत्पादों का निर्यात बढ़ाने पर भी जोर दिया।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सेमिनार को संबोधित करते हुए अय्यर ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में दस्तक देने के लिए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की सेहत और लोगों के लिए यह क्षेत्र काफी अहम है।

उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र किसानों की आय को गति दे सकता है और साथ ही पोषण लक्ष्यों को हासिल करने में भी मददगार हो सकता है। अय्यर ने कहा कि खेतों के स्तर पर ही प्राथमिक प्रसंस्करण बढ़ाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा मौजूदा वैश्विक स्थिति में महत्वपूर्ण बन गई है और सरकार ने इस संदर्भ में कई कदम उठाए हैं। खाद्य प्रसंस्करण के मोर्चे पर भी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना समेत कई कदम उठाए गए हैं।

अय्यर ने कहा कि मोटा अनाज वर्ष एक महीने से भी कम समय में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में मोटे अनाज पर काफी जोर होगा, जिसमें अच्छे स्वास्थ्य के अलावा कई सकारात्मक पहलू भी हैं। उन्होंने कहा, न केवल आर्थिक नजरिए, बल्कि रोजगार के लिहाज से भी खाद्य प्रसंस्करण महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इसमें सर्वाधिक रोजगार सृजित करने वाले एमएसएमई क्षेत्र को भी लाने की जरूरत है।

अय्यर ने कहा, भारत से खाद्य प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने खाद्य पदार्थों की बर्बादी पर चिंता जताई और कहा कि प्रसंस्करण के जरिए इसमें कमी लाए जाने की आवश्यकता है। अय्यर ने कहा, एक तरफ, हम खाद्यान्न उत्पादन करते हैं और दूसरी तरफ काफी खाद्य पदार्थ बर्बाद होते हैं। वहीं दुनिया में लाखों लोग ऐसे हैं, जो कुपोषण का शिकार हैं।

उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों से कहा, हमारे समक्ष कुछ गंभीर चुनौतियां हैं और निश्चित रूप से आप उसका समाधान करेंगे। नीति आयोग के सीईओ ने उद्योग से क्षेत्र को गति देने के लिए उसके समक्ष बाधाओं और उससे निपटने के उपायों पर सुझाव भी मांगे। उन्होंने बेहतर फसल गतिविधियों के लिए किसानों को प्रोत्साहन देने की भी बात कही।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ा, पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा

NIA को शक, तहव्वुर राणा ने दूसरे शहरों में भी रची थी मुंबई हमले जैसी साजिश

टैरिफ पर अमेरिका के सामने अड़ा चीन, आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 125 फीसदी किया

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

LIVE: चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

अगला लेख